ऊर्जा मंत्री तोमर ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं नगर निगम आयुक्त के साथ किलागेट क्षेत्र का किया निरीक्षण

किलागेट पर रात्रि विश्राम कर सुबह जनचौपाल लगाकर सुनी आमजन की समस्याएँ



ग्वालियर 16 दिसम्बर / ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने किलागेट क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर और जनचौपाल लगाकर आमजन की समस्यायें सुनीं। इसके बाद सुबह कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल व स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर सहित सभी संबंधित अधिकारियों के साथ किलागेट क्षेत्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उन जगहों का मलवा शीघ्र हटवाकर विकास कार्य तेजी से करायें, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी से न गुजरना पडे। उन्होंने विकास कार्य तेजी से समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही गुजरी महल तक संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्देशित किया कि तानसेन समारोह से पहले सभी व्यवस्थायें पूर्ण कर ली जाएं। साफ सफाई के साथ ही आकर्षक लाइटिंग की जाए। 

इसके साथ ही कहा कि मेरा उद्देश्य स्पष्ट है कि उपनगर ग्वालियर के हजीरा व किलागेट क्षेत्र का जो वैभव था, जो भव्यता थी, जो सुंदरता थी वह पुनः स्थापित हो। श्री तोमर ने कहा सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आवागमन सुगम बने एवं हमारी राष्ट्रीय स्तर की ऐतिहासिक विरासतों (किलागेट व तानसेन समाधि) तक देश - विदेश के पर्यटक पहुँचे। जब लोगो का आना जाना बढेगा तो व्यापार बढेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

23 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:42 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...