पैसा हम दिलायेंगे काम में ढ़िलाई हुई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई – कुशवाह

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  कुशवाह ने की विकास कार्यों की समीक्षा 



ग्वालियर / निर्माणाधीन विकास कार्यों एवं हाल ही में मंजूर हुए नए विकास कार्यों के लिये पैसे की कमी नहीं आने दी जायेगी। यदि मैदानी स्तर पर किसी काम में ढ़िलाई नजर आई तो संबधित अधिकारी जवाबदेह होंगे। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए। 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने बुधवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण के विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा व एसडीएम श्री अशोक चौहान सहित पीएचई, लोक निर्माण, जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला व खंड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

पेयजल संबंधी कार्यों की समीक्षा के दौरान श्री कुशवाह ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि जिन गाँवों में गर्मी के मौसम में पेयजल की दिक्कत रहती है, उन गाँवों की नल-जल योजनाओं का काम विशेष प्राथमिकता के साथ पूरा कराएँ। साथ ही अन्य गाँवों की नल-जल योजनाओं का काम भी जारी रखें। उन्होंने पेयजल लाइन डालने के साथ-साथ गाँवों की भीतरी सड़कों के दोनों ओर नालियां अवश्य बनवाई जाएँ, जिससे गाँवों में कीचड़ न हो। श्री कुशवाह ने जोर देकर कहा कि नल-जल योजना के कनेक्शन से गाँव का कोई भी मजरा-टोला व घर छूटना नहीं चाहिए। 

बैठक में जानकारी दी गई कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जल जीवन मिशन के तहत 136 नई नल-जल योजनायें स्थापित की जानी है। इनमें से 78 की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। साथ ही शेष 58 नल-जल योजनाओं की स्वीकृति की प्रक्रिया प्रचलन में है। एक दर्जन नल-जल योजनाओं का काम पूर्ण हो चुका है। 

नल-जल योजना के लिये खोदी गई सड़कों को मूलरूप में लाएँ 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कार्यपालन यंत्री पीएचई को निर्देश दिए कि नल-जल योजनाओं की पाइपलाइन बिछाने के लिये खोदी गईं सड़कों की मरम्मत कराकर उन्हें मूल रूप में लाया जाए। इसमें किसी भी तरह की ढ़िलाई न हो। यदि किसी गाँव से ऐसी शिकायत आई तो संबंधित ठेकेदार व अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

अस्तपालों में आधुनिक मशीनों के लिए सीएसआर मद से दिलायेंगे फंड 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आधुनिक चिकित्सा मशीनों के लिये विभागीय मद के साथ-साथ सीएसआर मद से भी फंड (धनराशि) दिलाई जाए। उन्होंने क्षेत्र में निर्माणाधीन प्राथमिक व उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण में तेजी लाने पर विशेष बल दिया। साथ ही कहा कि ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में दंत क्रांति शिविर के रूप में अभिनव पहल हुई है। दंत क्रांति शिविरों के साथ-साथ नेत्र शिविर भी लगाए जाएँ। श्री कुशवाह ने हस्तिनापुर अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक के नियमित न पहुँचने पर नाराजगी जताई। 

सीएम राइज स्कूलों के बारे में गाँव-गाँव में प्रचार कराएँ 

स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि सीएम राईज स्कूलों की सुविधाओं के बारे में गाँव-गाँव में प्रचार कराएँ। सरकार द्वारा केन्द्रीय विद्यालय व प्रतिष्ठित निजी स्कूलों जैसी सुविधाओं के साथ सीएम राइज स्कूल खोले हैं। इनका लाभ अधिकाधिक ग्रामीण बच्चों को दिलवाएँ। उन्होंने ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की मूलभूत आवश्यकताओं की स्कूलवार सूची मांगी है। श्री कुशवाह ने कहा है कि स्कूलों में फर्नीचर, कम्प्यूटर, लेपटॉप व पेयजल सहित अन्य सुविधाओं के लिये पर्याप्त धनराशि मुहैया कराई जायेगी। 

हरसी हाईलेवल नहर विस्तार व बाँधों का काम जल्द शुरू करने पर जोर 

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने मुरार क्षेत्र के शेष 27 गाँवों को हरसी हाई लेवल नहरों से जोड़ने के लिये स्वीकृति हुई परियोजनाओं का काम जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिए। साथ ही वीरपुर बांध, गिरवाई सहित अन्य जलाशयों का काम जल्द शुरू करने पर बल दिया। 

हाल ही में स्वीकृत सड़कों का जल्द भूमिपूजन कराएँ 

बैठक में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने हाल ही में लगभग 20 करोड़ रूपए की लागत से मंजूर हुईं पाँच सड़कों सहित अन्य सड़कों का जल्द से जल्द भूमिपूजन कराने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़कों के काम में तेजी लाने के लिये भी कहा। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूरस्थ क्षेत्र में कोई भी मजरा-टोला विद्युतीकरण से वंचित न रहे। साथ ही कहा कि विद्युत लाइनों का संधारण और ट्रांसफार्मर बदलने का काम भी सतत रूप से जारी रहे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें