अजाक्स के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर निवाड़ी से की सौजन्य भेंट

अजाक्स की लंबित मांगों का शीघ्र किया जाएगा निराकरण: तरुण भटनागर कलेक्टर जिला निवाड़ी

मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं  कर्मचारी  अजाक्स संघ जिला शाखा निवाड़ी राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन की विभिन्न ज्वलंत लंबित मांगों के निराकरण हेतु एक प्रतिनिधिमंडल सम्मानीय तरुण भटनागर कलेक्टर जिला निवाड़ी से मिला और अपनी विभिन्न ज्वलंत मांगो के निराकरण हेतु बात रखी। लंबित मांगों में प्रमुख रूप से अधिकारी एवं कर्मचारियों का समयमान वेतनमान /क्रमोन्नति, गत दो वर्ष से लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण ,अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के साथ हो रहे जुर्म अत्याचार, जिला निवाड़ी के अंतर्गत आने वाले बहुत से गांव , मजरा, टोला एवं विद्यालयों के नाम जातिसूचक शब्दों से राजस्व अभिलेख में भी दर्ज हैं जिससे समाज के लोगों की भावनाएं आहत होती उनके नाम बदल कर महापुरुषों के नाम से संशोधित करवाने एवं अजाक्स के लिए जिला कार्यालय के लिए भवन आवंटित करने जैसी विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में कलेक्टर जिला निवाड़ी से अपनी लंबित मांगों के निराकरण हेतु प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। कलेक्टर जिला निवाड़ी द्वारा ज्वलंत लंबित मांगों के निराकरण हेतु आश्वस्त करते हुए विभाग के आला अधिकारियों से दूरभाष पर  बात कर स्थानीय स्तर की समस्याओं को तत्काल निराकृत किया। समयमान वेतनमान/ क्रमोन्नति एवं अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों को निराकरण के लिए शीघ्र समिति गठित कर निराकृत करने का आश्वासन  कलेक्टर निवाड़ी द्वारा दिया गया। प्रतिनिधिमंडल में  राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष अजाक्स, दीपा अहिरवार जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, हितेंद्र देसाई जिला कोषाध्यक्ष ,रघुवीर प्रसाद अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष निवाड़ी ,नाथूराम अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष पृथ्वीपुर, शंकर सिंह सौर तहसील अध्यक्ष पृथ्वीपुर, रामकुमार अहिरवार ब्लॉक अध्यक्ष अपाक्स,रमेश सूत्राकार रीडर टू कलेक्टर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...