मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करायें

 टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

   टीकमगढ़ l   कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को विशेष ध्यान रखते हुए समय पर निराकरण कराएं। उन्होंने कहा कि कोई भी प्रकरण अनअटेंडेड ना रहे तथा अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करके उनकी समस्याएं सुनें तथा समस्याओं का निराकरण करें एवं समाधान कारक जवाब दिए जाएं। सभी सीएम हेल्पलाइन प्रकरण संतुष्टि पूर्वक बंद कराये जायें।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत हितग्राही मूलक योजनाओं के आवेदनों के निराकरण के संबंध में समीक्षा की तथा अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने योजनावार समीक्षा कर सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी निर्माणाधीन आंगनवाड़ियों को पूर्ण कर इसी सप्ताह हैंडओवर करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर स्वयं कार्य की समीक्षा करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आभा आई.डी. कार्ड की प्रगति की समीक्षा की तथा कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला चिकित्सालय, सामु. स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हैल्थ वैलनेस सेंटर पर आभा आई.डी. बनाये जाने हेतु की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सक्षम व्यक्ति टीबी उन्मूलन के लिये जन भागीदारी अभियान के तहत टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लें। इस हेतु उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपील की कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सहमति प्रदान कर क्षय रोगी की सहायता हेतु निक्षय मित्र बनें तथा आमजन को भी निक्षय मित्र बनने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने पुरूष नसबंदी कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया तथा प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रमानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 समीक्षा की तथा एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई एवं एक अक्टूबर तक की अर्हता तिथि पूर्ण कर चुके 18 वर्ष के पात्र मतदाताओं के नाम आवश्यक रूप से जुड़वाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मृत, स्थानांतरित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने एवं मतदाता कार्ड में संशोधन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ श्री सीपी पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजय जैन, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, एसई एमपीईबी श्री आरके त्रिपाठी, ईई आरईएस श्रीमती नम्रता पन्द्रे, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री डीके विश्वकर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शक्ति खरे, डीपीसी श्री पीसी नायक, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, सहायक संचालक मत्स्य श्री आरके मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

11 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...