पलेरा में पलेरा पुलिस के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम सड़क सुरक्षा को लेकर दिलाई गई शपथ

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । आम नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं प्रदेश की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्येश्य से दिनांक 09.12.2022 को जन सामान्य द्वारा 11 बजे शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें यातायात के नियमों सहित उनका पालन करने सुरक्षा आदि की शपथ दिलाई गई शपथ में कहा गया कि मै शपथ लेता हूँ , लेती हूँ ,कि

सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षासंबंधी बातों का ध्यान रखूँगा ,रखूँगी। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराउँगा ,कराउँगी

दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट धारण करूँगा ,करूँगी। कार चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट धारण करूँगा , करूँगी । कभी भी शराब पीकर वाहन नही चलाउँगा ,चलाउँगी । वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल फोन पर बात नहीं करूँगा , करूँगी। मै हमेशा एम्बूलेंस एवं फायर बिग्रेड की गाड़ियों को पहले जाने के लिये रास्ता दूँगा ,दूँगी। सड़क दुर्घटना में पीडित की मदद के लिये सदैव तत्पर रहूँगा ,रहूँगी। अतः अपने अपने क्षेत्राधिकार में उपरोक्तानुसार आम नागरिक को सड़क सुरक्षा के प्रति सदैव सजग रहेंगे, रहूंगा। थाना पलेरा में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता एवं शपथ दिलाई गई इस मौके पर थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी सहित आम नागरिक व अन्य थाने का पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...