ग्वालियर विकास प्राधिकरण के समस्त रिकॉर्ड को स्कैन कराकर डिजिटली सुरक्षित किया जाए

 आयुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ग्वालियर विकास प्राधिकरण में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में  निर्देश दिए



ग्वालियर । ग्वालियर विकास प्राधिकरण के समस्त रिकॉर्ड को स्कैन कराकर डिजिटली सुरक्षित किया जाए। इसके साथ ही प्राधिकरण की समस्त योजनाओं में से लेआउट अनुसार निर्मित भू-खण्ड तथा उसके विरूद्ध विक्रय किए गए आवंटित भू-खंडों का रजिस्टर तैयार किया जाए। योजना के तहत कितने भू-खंड उपलब्ध हैं इसकी जानकारी भी प्रस्तुत की जाए। लीज रेन्ट जमा न करने वालों के विरूद्ध नोटिस जारी किए जाएँ। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में ग्वालियर विकास प्राधिकरण में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। 

ग्वालियर विकास प्राधिकरण की संचालित योजनाओं को पूरी गति से संचालित करने के निर्देश भी संभागीय आयुक्त ने दिए। बैठक में सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण प्रदीप कुमार शर्मा सहित प्राधिकरण के इंजीनियर और अधिकारीगण उपस्थित थे। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने निर्देश दिए हैं कि प्राधिकरण की योजनाओं में विक्रय के उपरांत कितने भूखंड / सम्पत्तियों में राशि जमा न करने वाले हितग्राहियों की सूची भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने डी-नोटिफाइड भूमि से ऐसी शासकीय भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए जहाँ प्राधिकरण कोई प्रोजेक्ट तैयार कर सके। सिटी सेंटर रिमेनिंग एरिया फेज-2 में कॉमर्शियल प्लॉट के भूखंड पर जिला न्यायालय में स्थगन हटवाने की कार्रवाई करने के साथ ही प्लॉट का पुन: सीमांकन जिला कलेक्टर के माध्यम से कराया जाए। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने सीईओ ग्वालियर विकास प्राधिकरण को यह भी कहा कि प्राधिकरण द्वारा निर्मित माधव प्लाजा में शेष दुकानों के विक्रय अथवा किराए पर देने के लिये विशेष प्रयास किए जाएं। बैठक में प्राधिकरण की अन्य योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...