महिला हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान चलाया

 


ग्वालियर। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर चार सप्ताह का महिला हिंसा उन्मूलन हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा भी जिले में ‘‘महिला हिंसा उन्मूलन’’ हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ग्वालियर पुलिस द्वारा जिले के सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेज तथा शैक्षणिक संस्थानों पर जाकर आमजन एवं छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अति0 पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश डण्डोतिया द्वारा ग्वालियर शहर के एमएलबी कालोनी स्थित भौतिकी कोचिंग में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं सायबर अपराधों से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में लगभग 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...