सुशासन सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करायें

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश



टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन, टीएल, जनसुनवाई सहित महत्वपूर्ण विषयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।  

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों को समय पर निराकृत करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड न रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने 100 दिवस से अधिक समय वाली लंबित शिकायतों तथा जनसुनवाई की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने समाधान ऑनलाईन में चयनित एट्रीब्यूट रिपोर्ट में लंबित शिकायतों तथा आगामी कलेक्टर/कमिश्नर कांफ्रेंस से संबंधित विषयों पर समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी प्रमुख की अनुपस्थिति पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये तथा महिला एवं बाल विकास विभाग, वित विभाग एवं श्रम विभाग के सीएम हेल्पलाईन के निराकरण में अच्छे प्रदर्शन पर बधाई दी।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि 19 से 25 दिसम्बर 2022 तक चलने वाले सुशासन सप्ताह के दौरान प्रशासन गांव की ओर गुड गवर्नेंस सप्ताह के तहत ऐसी ग्राम पंचायतें जहां से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर अधिक संख्या में शिकायतें हैं, उन्हें चिन्हित कर सबसे पहले निराकृत करायें। साथ ही लक्ष्य उन्मुख प्रयास कर सुशासन सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण करायें। उन्होंने पीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना अंतर्गत जिन हितग्राहियों द्वारा किश्त के भुगतान होने के पश्चात भी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, तो ऐसे हितग्राहियों के विरूद्ध कार्यवाही कर नोटिस जारी कर एआईआर करायें। उन्होंने आवास में कारी सीएमओ की रैंकिंग खराब होने पर एनसीएन जारी कर कमिश्नर को पत्र भेजने के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्रत्येक 15 दिवस में सभी आवासों का निरीक्षण करें तथा कार्य प्रारंभ नहीं होने पर नोटिस जारी करें। श्री द्विवेदी ने सीएम राईज स्कूल के संचालन की समीक्षा कर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिये। साथ ही निर्देशित किया कि सभी एसडीएम सीएम राईज स्कूलों का निरंतर निरीक्षण करें। उन्होंने अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान शिक्षकों के स्कूलों में अनुपस्थित पाये जाने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि शिक्षकों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करें।  

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगामी छः माह और जारी रहेगा। अतः सभी सक्षम व्यक्ति टीबी उन्मूलन के लिये जन भागीदारी अभियान के तहत टीबी रोगियों की सहायता का संकल्प लें। साथ ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारी राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सहमति प्रदान कर क्षय रोगी की सहायता हेतु निक्षय मित्र बनें तथा आमजन को भी निक्षय मित्र बनने हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर श्री संजय जैन,एसडीएम बल्देवगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, एसडीएम जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, जीएमडीआईसी श्री राजशेखर पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग श्री डीके विश्वकर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग श्री आरके पस्तोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री शक्ति खरे, डीपीसी श्री पीसी नायक, एलडीएम श्री राजेश दोहरे, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधौलिया, सहायक संचालक ओबीसी सुश्री अपूर्वा जैन, सहायक संचालक मत्स्य श्री आरके मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री सीताराम कोठारे, एफएलसी श्री पीके बाजपेयी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारतीय ज्योतिषियों की बलिहारी

  मेरा ज्योतिष में किंचित क्या रत्ती भर विश्वास नहीं है ,लेकिन मेरे विश्वास करने और न करने से क्या फर्क पड़ता है। देश की बहुसंख्यक जनता का वि...