सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्टर सहित अधिकारियों ने दिया झण्डा निधि में अंशदान

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्टर  सुभाष द्विवेदी को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर अनुराग सक्सेना (से.नि.) ने बैज लगाया। इस दौरान कलेक्टर श्री द्विवेदी ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि में एकत्रित राशि शहीद सैनिकों के आश्रितों एवं दिव्यांग तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चल रही कल्याणकारी योजनाओं के संचालन में उपयोग होती है। उन्होंने सभी से झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दान करने की अपील की।

 इसके साथ ही सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा बैज लगाये गये। इस अवसर पर अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा सैनिकों एवं उनके परिजनों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजनाओं और कार्यक्रमों के लिए सहयोग राशि दी गई।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

24 अक्टूबर 2024, गुरुवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:28 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:41 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...