ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की भगिनी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के मेडिकल विंग के द्वारा राष्ट्रीय अभियान मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के अंतर्गत “मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर” अभियान चलाया गया जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रैनिंग भी दी गई | आज विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम हुए
सर्व प्रथम गरीव मजदूर सेवार्थ पाठशाला विवेकानंद नीडम में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें लगभग 150 बच्चों एवं 6 शिक्षकों ने भाग लिया |
दूसरा कार्यक्रम पद्मा विद्यालय में एन. सी. सी. की छात्राओं के लिए हुआ जिसमें 50 विद्यार्थी तथा 2 स्टाफ सहित प्रिंसिपल भी उपस्थित रहे |
तीसरा कार्यक्रम शासकीय उत्कृष्ठ उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 मुरार में हुआ जिसमें लगभग 150 छात्र एवं 15 शिक्षक उपस्थित रहे |
चौथा कार्यक्रम शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उ. मा. विद्यालय में हुआ जिसमें लगभग 400 छात्राएं तथा 20 शिक्षक उपस्थित रहे |
पाँचमा कार्यक्रम गेंड़ें वाली सड़क मुस्कान क्लीनिक के पास डॉ. गोपाल रजक ने आयोजित किया जिसमें भा.ज.पा. के जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, पूर्व पार्षद, IMA के डॉ. राहुल सप्रा सहित 50 से अदिक लोग शामिल रहे |
सिमिरिया ग्राम पंचायत में पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें सरपंच सुप्रिया गजेन्द्र सहित 400 से अधिक ग्रामवासियों ने लाभ लिया |
इसके अलावा तीन कार्यक्रम मोहना क्षेत्र के स्कूल एवं पब्लिक प्लेस पर आयोजित हुया | जिसमे सैकड़ों लोगो ने भाग लिया |
अभियान में माउंट आबू मेडिकल विंग से पधारी बी. के. गोमती बहन, मुंबई से बी.के. डॉ. भारती बहन, देहली से पधारी बी. के. रूपा बहन, राजस्थान से पधारी बी. के. रंजू बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहीं | इसके साथ ही ग्वालियर लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी बी. के. आदर्श दीदी, बी.के. ज्योति, बी.के. सुरभि, बी.के. रोशनी, बी. के. प्रह्लाद, बी. के. जीतू, बी.के. विजेंद्र, बी. के. देवेन्द्र, बी.के. संजय अभियान में उपस्थित रहे |
कार्यक्रम में बी. के. गोमती ने कहा कि यदि समय रहते हुए हमने इस ओर प्रयास नहीं किये तो स्थिति बहुत भयाभय होगी | इसलिए सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए |
डॉ. भारती ने सभी को राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया साथ ही बताया कि हम अपने जीवन में प्रतिदिन राजयोग का अभ्यास करते है तो अनेक बुराईयो और व्यसनों पर विजय पा लेंगे |
बी. के. रंजू बहन ने सभी को तनाव मुक्त रहने और खुश रहने के टिप्स दिए | क्योकि व्यक्ति तनाव में होता है | तो नशे की तरफ मुड़ने का खतरा होता है |
बी. के. रूपा दीदी ने बच्चों को एकाग्र होने तथा मन को शक्तिशाली बनाने के उपाय सभी को बताये |
बी. के. आदर्श दीदी नें कहा कि हम सब मिलकर आप सबके सहयोग से अपने शहर को नशा मुक्त बनायेंगे |
इसके साथ में सभी जगह इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी गई | जिसमे डॉ. प्रकाश वीर आर्य ने कहा कि आकस्मिक परिस्थियों में मरीज को पुनर्जीवन के प्रयासोबारे में बताया गया | इसके साथ ही डॉ. राहुल सप्रा ने कहा कि समाज में नशा एवं व्यसन अब सामाजिक बुराई का रूप ले रहा है | आई. एम. ए., ब्रह्माकुमारीज प्रतिबद्ध है कि हम अपने ग्वालियर को नशा मुक्त एवं व्यसन मुक्त बनायेंगे| इस अवसर पर डॉ. प्रवीण मित्तल और डॉ. राम अरोरा ने समूह में बच्चों को ट्रेनिग दी साथ ही डॉ. नितिन जैन सेक्रेटरी आई.एम. ए. सीजीपी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा भी शामिल की गई हैहै जिसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे और नशे एवं व्यसन को दूर रखने के लिए हम सभी को जाग्रत होना होगा
जिसमें अध्यक्ष डॉ. राहुल सप्रा, सेक्रेटरी डॉ.ब्रजेश सिंघल, डॉ. प्रवीण मित्तल, डॉ. राम भोजवानी, डॉ. नितिन जैन सहितअन्य पदाधिकारी शामिल रहे |
राहुल सप्रा ने कहा कि समाज में नशा एवं व्यसन अब सामाजिक बुराई का रूप ले रहा है | आई. एम. ए., ब्रह्माकुमारीज प्रतिबद्ध है कि हम अपने ग्वालियर को नशा मुक्त एवं व्यसन मुक्त बनायेंगे| इस अवसर पर डॉ. प्रवीण मित्तल और डॉ. राम अरोरा ने समूह में बच्चों को ट्रेनिग दी साथ ही डॉ. नितिन जैन सेक्रेटरी आई.एम. ए. सीजीपी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य की अवधारणा भी शामिल की गई हैहै जिसके लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे और नशे एवं व्यसन को दूर रखने के लिए हम सभी को जाग्रत होना होगा
जिसमें अध्यक्ष डॉ. राहुल सप्रा, सेक्रेटरी डॉ.ब्रजेश सिंघल, डॉ. प्रवीण मित्तल, डॉ. राम भोजवानी, डॉ. नितिन जैन सहितअन्य पदाधिकारी शामिल रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें