जतारा एसडीएम ने स्कूल का किया निरीक्षण माध्यम भोजन में मिली कई कमियां किया नोटिस जारी

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

एसडीम अभिजीत सिंह निरंतर स्कूलों में जाकर मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि बच्चों को मिलने वाला पोषण आहार होने उनके मुताबिक मिल सके जिसके चलते आज उनके द्वारा लारखुर्द में जाकर स्कूल पहुंचे और रसोई घर में जाकर मध्यान भोजन का निरीक्षण किया जहां पर उन्हें बच्चों को खाने वाले चावल कच्चे मिले यहां तक कि कि नमक नहीं था 1 चावलों में मट्ठा और दही की कढ़ी ना बनकर बेसन और टमाटर से कड़ी बनाई गई काफी अनियमितता पाए जाने पर समूह संचालक को एसडीएम अभिजीत सिंह ने नोटिस जारी किया



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई जाए : महापौर

महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने  शनिवार को विभागीय कार्यों की समीक्षा  ग्वालियर  । महापौर डॉ शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने शनिवार को विभागीय...