ग्वालियर: मेरा ग्वालियर व्यसन मुक्त ग्वालियर अभियान के अतंर्गत आज ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल, बाल भवन नगर निगम, पुलिस अधीक्षक (रेडियो) ऑफिस, महात्मा गांधी लाॅ कॉलेज एवं सागर ताल रोड ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर व्यसन मुक्ति जागरुकता के प्रोग्राम कराए गए। आई.एम.ए.के द्वारा बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग भी करायी गई।
इस प्रोग्राम में बोलते हुए वक्ताओं नें बताया कि एक अध्ययन के अनुसार नशे की 71 प्रकार की कीमत एक व्यक्ति, परिवार, हमारा समाज और पूरा राष्ट्र चुकाता हैं। व्यक्ति पहले नशे पर खर्च करता हैं,फिर उससे होने वाली बीमारी पर खर्चा करता हैं,दवाई लेता है डॉक्टर की फीस देता है नर्सिंग होम को खर्चा देता है, नशामुक्ति केन्द्र में भर्ती होता हैं। घर जाता हैं,जो धन और एनर्जी बच्चों की परवरिश पर खर्च होना चाहिए वह नशे पर खर्च होता हैं। घर जाकर व्यक्ति आवाज करता हैं,महिला और बच्चों का उत्पीड़न करता हैं। नशे का खर्च पूरा करने के लिए पहले घर पर चोरी करता हैं,फिर अपराध करता हैं। जुआ खेलता हैं,और पूरा समाज उसके असामाजिक व्यवहार की कीमत चुकाता हैं। हमारा देश प्रति वर्ष केवल तम्बाकू के नशे से होने वाली बीमारी पर 177341 करोड़ रुपया खर्च करता हैं।
जरा विचार तो करिए आप अपने को बीमार कर रहे हैं,अपने परिवार को गरीब कर रहे हैं, देश को गरीब कर रहे हैं। एक कमाने वाला व्यक्ति नशे के कारण बेकार हो जाता हैं, आप किसका भला कर रहे है,किसको अमीर बना रहे हैं, उन अन्य कंपनियों को जो नशे का सामान बेचती हैं।
हर व्यक्ति इस पर विचार करना चाहिए खुद भी नशे से दूर रहे और दूसरे को भी नशे से बचाएं।
अभियान में बी.के. डॉ. गोमती, बी.के. डॉ. भारती, बी.के. रूपा, बी.के रंजु दीदी, बी.के.आदर्श दीदी, बी.के.रीता, बी.के. विनीता, बी.के. प्रहलाद, बी.के. ज्योति, बी. के. सुरभि, बी.के. विजेंद्र आदि मौजूद रहे।
वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से डॉ. ब्रजेश सिंघल, डॉ. राहुल सप्रा, डॉ. प्रकाश वीर आर्य, डॉ. स्नेहलता दुबे शामिल रहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें