सभी अनुविभागीय अधिकारी सीएम राईज स्कूल के संचालन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें

टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार



सुशासन सप्ताह के तहत कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन, टीएल, जनसुनवाई सहित महत्वपूर्ण विषयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत नॉन अटेण्डेड न रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने 100 दिवस से अधिक समय वाली लंबित शिकायतों तथा जनसुनवाई की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों में संचालित कार्यक्रम व योजना संचालन की स्थिति की जानकारी स्टेट रैकिंग के साथ समक्ष में प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख ग्रामों में जाकर निरीक्षण करें तथा संपूर्ण ग्राम की समस्या व अन्य व्यवस्थाओं को देंखे। उन्होंने कहा कि मछुआ समिति को आबांटित तालाबों में उनके द्वारा ही संपूर्ण कार्य करायें जायें, साथ ही आबांटित तालाबों पर दबंगों का कब्जा न हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि गौशाला संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा गौवंश वन्य बिहार बनाने हेतु प्रस्ताव भेजने की तैयारी त्वरित करें। उन्होंने 4 जनवरी 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी के टीकमगढ़ जिले के आगमन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि सभी अनुविभागीय अधिकारी सीएम राईज स्कूल के संचालन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें। साथ ही प्रतिवेदन प्रस्तुत करें कि व्यय की गई राशि के मुताबिक कार्य किया गया है कि नहीं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पूर्व की फोटो व नवीन फोटो को भी संलग्न करें। साथ ही निरीक्षण के दौरान जो शिक्षक स्कूलों में उपस्थित नहीं मिल रहे हैं उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि लापरवाह शिक्षकों पर विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित कर एक दिवस का वेतन रोका जाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि आवास अंतर्गत जीईओ टेगिंग कराने की कार्यवाही त्वरित करें अन्यथा संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत अंतर्गत पंजीयन में तीव्रता लायें तथा गौरव दिवस आयोजन की रूपरेखा शीघ्र तैयार करें।

बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने शासन द्वारा जारी गाईड लाईन अनुसार चिकित्सा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट संचालित रहे। साथ ही शासन के निर्देशानुसार सभी बीएमओ चिकित्सालयों में मॉकड्रिल करें। उन्होंने कहा कि अटल भूजल योजना अंतर्गत स्प्रींकिलर से सिंचाई हेतु किसानों को प्रेरित करें, जिससे किसान कम पानी में भी अच्छी फसल का लाभ ले सकें।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  सिद्धार्थ जैन, संयुक्त कलेक्टर  संजय जैन, एसडीएम टीकमगढ़  सीपी पटेल, एसडीएम बल्देवगढ़  सौरभ मिश्रा, जीएमडीआईसी श राजशेखर पांडे, ईई आरईएस नम्रता पन्द्रे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग  डीके विश्वकर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग  आरके पस्तोर, जिला शिक्षा अधिकारी  शक्ति खरे, डीपीसी  पीसी नायक, जिला योजना अधिकारी  रामबाबू गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास  रचना बुधौलिया, सहायक संचालक ओबीसी अपूर्वा जैन, सहायक संचालक मत्स्य  आरके मिश्रा, लोक सेवा प्रबंधक  अमन गोयल, जिला आपूर्ति अधिकारी  सीताराम कोठारे, एफएलसी  पीके बाजपेयी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...