वन परीक्षेत्र जतारा में अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन और किया गया सामूहिक वृक्षारोपण

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जतारा - मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास TV बोर्ड भोपाल के तत्वाधान में वन एवं वन्य प्राणियों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम जनमानस में जागृति, और चेतना विकसित करने के उद्देश से मुख्य वन संरक्षक छतरपुर, और वन मंडल अधिकारी टीकमगढ़ के निर्देशन, और मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र जतारा अंतर्गत वन परिक्षेत्र अधिकारी जतारा शिशुपाल अहिरवार के कुशल नेतृत्व में स्कूली विद्यार्थियों के लिए अनुभूति कैंप का आयोजन दिनांक 22 दिसंबर 2022 को आंवला हाईटेक नर्सरी ऑलपुर में किया गया |

जिसमें जतारा नगर के साथ-साथ अन्य नगर के स्थानीय जनप्रतिनिधि, पत्रकार, और समस्त विभागों के अधिकारी,  कर्मचारी के साथ-साथ समस्त न्यायाधीश गण मौजूद रहे | कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम सुबह 7:00 बजे से मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल जतारा के विद्यार्थियों को बंद वाहन में सुरक्षा पूर्वक आयोजन स्थल पर लाया गया |

जहां पर उनका कुमकुम से टीका करके ,पुष्पगुच्छ भेंट करते हुए अनुभूति कैंप की पठन सामग्री प्रदाय कर ,उनके सिरों पर कैप पहनाए गए |

इसके बाद सभी विद्यार्थियों को नेचर ट्रेल पर चलाकर विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणी, वन औषधि, वनस्पति, और पक्षियों के दर्शन कराए गए |

इसी दौरान वन प्रबंधन की जानकारी बारीकी से दी गई |

जिसको सभी विद्यार्थियों के द्वारा बड़ी रोचकता ,और उत्साह के साथ ग्रहण किया गया |

 नेचर ट्रेल पर चलने के पश्चात सभी विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर लाकर प्रकृति की पाठशाला का आयोजन किया गया |

 जिसमें वन विभाग, और उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों और अधिकारियों के पदनाम और कामों के विवरण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण , पारिस्थितिक संतुलन ,और वन्य प्राणियों की पहचान, उनके प्रबंधन, एवं पर्यावरण के प्रति आम जनमानस को जागृत करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी के मिशन लाइफ के तहत प्रो प्लेनेट पीपल के बारे में जानकारी दी गई |

 एवं प्लास्टिक, और पॉलिथीन की जगह बिना सिलाई किए हुए कपड़े के बैग का कैसे उपयोग किया जाए ?और कैसे उसको बनाया जाए ? इसके बारे में बताएं गया |

प्रकृति की पाठशाला के उपरांत समस्त आगंतुक जनप्रतिनिधि और अतिथियों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को सुरुचि पूर्वक भोजन कराया गया |

 जिसमें भोजन के अतिरिक्त लघु वनोपज के द्वारा तैयार आंवला मुरब्बा, महुआ के लड्डू विभाग के द्वारा बनाए गए चवनप्राश, और शहद को भोजन के साथ पौष्टिकता के रूप में प्रदान किया गया |

भोजन के पश्चात न्यायधीश गणों की उपस्थिति में स्कूली विद्यार्थियों और अतिथियों के द्वारा बन अमले के साथ मिलकर नवाचार के रूप में 150 पौधों का वृक्षारोपण किया गया |

और उनकी सुरक्षा की जवाबदारी और शपथ ली गई |

अनुभूति कार्यक्रम के दौरान बच्चों के द्वारा स्वयं की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए |

और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कारों के साथ सांत्वना पुरस्कार और प्रमाण पत्र  वितरित किए गए |

 अंत में कार्यक्रम का समापन करते हुए ,अनुभूति कैंप के लिए ईकोटूरिज्म विकास बोर्ड द्वारा तैयार की गई शपथ को सभी अतिथियों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को वन एवं वन्य प्राणियों की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए दिलाई गई कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को सुरक्षा के साथ बंद गाड़ियों में उनके घर वापस छोड़ा गया |



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...