जैन समाज द्वारा निकाला गया भव्य विरोध प्रदर्शन एवं सौंपा गया ज्ञापन

 पवित्र तीर्थ स्थली सम्मेद शिखरजी बचाओ आंदोलन



टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जैन समाज एवं सभी समाज के पदाधिकारियों सहित एक भव्य जलूस रतन तिराहा से होकर स्टेट बैंक ,पपौरा चौराहा ,कटरा बाजार, सिंधी धर्मशाला होकर निकाला गया जिसमें पूरी जैन समाज बच्चे बड़े एवं माताएं बहने सहित सभी समाज के लोग मौजूद रहे. यह जुलूस बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से गांधी चौराहा पहुंचा I 

दिगंबर जैन समाज के समाजसेवी नरेंद्र जनता ने बताया कि गांधी चौराहे पर आचार्य  विनिश्चय सागर जी  महाराज सत्संग सहित सभी समाज के धर्मगुरु. श्री सीताराम दास जी महाराज धजरई बाले एवं मुस्लिम समाज के सदर रज्जाक भाई, सिख समाज के शिरीष साह सहित सभी मंचासीन हुए I 

जनता जी ने बताया कि सबसे पहले धर्मगुरु सीताराम दास जी महाराज ने कहा तीर्थ स्थल का संचालन राजनेता ना करें धर्मत्माओं को करने दें  हम जैन धर्म के साथ हैं  एवं जैन धर्म और सनातन धर्म के सिद्धांत एक है और जैन धर्म और सनातन धर्म भी एक है जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण कार्य में जैन समाज की भी अहम भूमिका थी उसी तरह शिखरजी के कार्य में हिंदुओं का भी समर्थन रहेगा ! 

यादवेंद्र सिंह जी पूर्व आबकारी मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार को ऐसी छल की क्या आवश्यकता थी मुनिराज से सलाह लेते तो इतना विरोध नहीं झेलना पड़ता हम जैन समाज के साथ हैं! 

पूर्व विधायक केके श्रीवास्तव ने कहा यह धार्मिक मंच है यह मोक्ष की कामना का धर्म है यह जैन समाज राम मंदिर मैं देश के साथ थी हम भाजपा के हैं लेकिन उससे पहले हम धर्म के साथ हैं! 

पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गिरी ने कहां कि हमारे विधायक जी भोपाल में है लेकिन हम सभी धर्म के साथ चल रहे हैं हम सभी जैन धर्म के साथ हैं!

      उसके बाद आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी ने कहां आज हमारी आस्था पर  प्रहार किया जा रहा है हमारी तीर्थ क्षेत्र से ही झारखंड सरकार का नाम चलता है उसी क्षेत्र से वहां की पहचान है जब तक वहां की सरकार तीर्थ स्थल घोषित नहीं करेगी हम शांति से नहीं बैठेंगे जरूरत पड़ी तो हम लोकसभा एवं विधानसभा में अनशन पर बैठने को तैयार हैं उन्होंने कहा की गंगा में नहाने से जैसे पाप धुल जाते हैं वैसे ही हमारे सम्मेद शिखरजी की वंदना करने से पाप धूल जाते हैं उन्होंने कहा कि भगवान राम तो हमारे आदर्श है और वर्तमान के सिद्ध परमेष्ठी है हम सभी भगवान राम एवं महावीर के अनुयाई हैं

       इस मौके पर अनेक जन मौजूद रहे जिसमें प्रमुख रुप से भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना एवं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवीन साहू एवं लक्ष्मण रैकवार, सूर्य प्रकाश मिश्रा,बजरंग दल की पूरी कमेटी, लायंस क्लब पूनम जयसवाल एवं सुनील यादव, संजय सुखदा ब्रह्मचारी जी, सोनू वैशाकिया, अल्ली जैन, भुट्टो जैन, अनूप जैन मोंटू, अखिलेश जैन रानू, खन्ने जनता सार्थक जनता सहित  हजारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं बच्चे सम्मिलित रहे



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...