थाना जतारा मे पुलिस अधिकारी,कर्मचारियो द्वारा यातायात सुधार एवं सड़क सुरक्षा हेतु शपथ दिलाई गई

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्या के निर्देशन मे यातायात सुधार एवं सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये अनु अधि पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना जतारा पदस्थ अधिकारी गणो,कर्मचारी गणो को थाना परिसर मे तथा आम नागरिको को सार्जनिक रूप से बस स्टैण्ड जतारा पर यातायात सुधार व सड़क सुरक्षा हेतु, सड़क पर बाहन चलाने से पहले यातायात नियमो का पालन करने व अपने परिजनो से कराने, दो पहिया बाहन समय हमेशा हेलमेट लगाकर चलाने, कार हमेशा सीट वेल्ट लगाकर चलाने, बाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नही करने , एम्बुलेंस व फायर बिग्रेड़ गाड़ियो को जाने के लिये पहले रास्ता देने, सड़क दुर्घटना पीड़ितो की 'मदद के लिये सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। शपथ गृहण में श्री अभिषेक गौतम एसडीओपी जतारा, हिमाँशु भिंडिया थाना प्रभारी जतारा, उप निरी. रवि सिंह कुशवाह, उप निरी. जे. एन. भगत, प्र. आर. बालकिशन, मनमोहन, पुष्पेन्द्र शर्मा, आरक्षक भूपेन्द्र सिंह, मनोज यादव, मनोज सविता, धीरेन्द्र यादव, अवनीश यादव, संतोष, रूपेश दीक्षित, राघवेन्द्र, उपस्थित थे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार विवाद सरदार की नहीं, सरकार की मिटटी पलीद

  देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह अपनी जीवन यात्रा के पूर्ण होने के बाद भी मौन ही रहे,उनके अंतिम   संस्कार स्थल को लेकर देश की सरक...