अतिथि शिक्षकों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ के जतारा में अतिथि शिक्षकों के द्वारा लगातार अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सरकार से नियमितीकरण की मांग की जा रही है जिसको लेकर आज सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने एकजुट होकर जतारा विधायक हरिशंकर खटीक को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है जिसमें उन्होंने नियमितीकरण की मांग को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है और अतिथि शिक्षकों ने कहा है कि सरकार के द्वारा अतिथि शिक्षकों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है उनकी मांगों को पूरा किया जाए ताकि उन्हें भी अन्य शिक्षकों की तरह नियमित किया जाए।

तथा उन्होंने पत्र में उल्लेख किया गया है कि विधान सभा क्षेत्र जतारा क्षेत्र के अतिथि शिक्षकों के हित में अन्य राज्यों की तरह नीति बनाकर भविष में तैयार कर मुख्यमंत्री, एवं स्कूल शिक्षा मंत्री  इंदर सिंह परमार एवं मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष  रमेशचंद्र शर्मा  द्वारा अतिथि शिक्षकों के हित में छत्तीसगढ़ हरियाणा, राजस्थान सरकार सहित अन्य राज्यों की भांति नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने की मांग की है। उक्त प्रस्ताव को कैबिनेट में शामिल करते हुए मंजूरी देने की मांग की है।

इस मौके पर आशीष श्रोत्रीय संकुल अध्यक्ष चन्देश जिला - टीकमगढ़ (म.प्र.) भूपेक चतुवेदी अतिथि शिक्षक संघ सुनील सिंह परिहार प्रांताध्यक्ष अतिथि शिक्षक समन्वय समिति संतोष चौरसिया,धीरज पटेरिया, पुष्पेन्द्र सिंह घोष, सुरेंद्र सिंह घोष, आदि के नाम शामिल हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...