महिला सरपंच ने लिधौरा तहसीलदार पर लगाए गंभीर आरोप जतारा एसडीएम को सौपा ज्ञापन

 ट्रैक्टर पकड़कर झूठा मुकदमा दर्ज करने व अनियमितताओं के तहसीलदार पर लगे गंभीर आरोप 



अजय अहिरवार aapkedwar News 

 जतारा//विधानसभा जतारा क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत का व्यापार राजनेताओं के संरक्षण में चल रहा है जिसकी खबरें रोज अखबारों में प्रकाशित हो रही हैं लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नजर नहीं आ रही है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अवैध रेत खनन को लेकर लिधौरा तहसीलदार वन्दना राजपूत भ्रमण पर निकली थी जिसमे  उदयपुरा के दो ट्रैक्टर तहसीलदार वंदना राजपूत द्वारा जप्त कर मुकदमा कायम किया गया था। लेकिन यहां मामला कुछ और ही देखने को मिल रहा है जतारा विधानसभा की ग्राम पंचायत उदयपुरा की महिला सरपंच जय कुमारी सिंह ने लिधौरा तहसीलदार वंदना राजपूत पर गंभीर आरोप लगाते हुए जतारा एसडीएम को ज्ञापन देते हुए  बताया कि मेरी ग्राम पंचायत उदयपुरा में हरिजन बस्ती की पुलिया का निर्माण कार्य चल रहा है और हमारी ग्राम पंचायत का ट्रैक्टर गिट्टी लेने के लिए चंदेरा जा रहा था तभी रास्ते में तहसीलदार वंदना राजपूत ने ट्रैक्टर रोककर दो तसला रेत ट्रैक्टर की ट्रॉली में भरवा कर झूठा मुकदमा कायम किया है इसके अलावा हमारी ग्राम पंचायत उदयपुरा में करीब एक माह से पटवारी नहीं है जिससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है किसी भी प्रकार का काम नहीं हो पा रहा है हमारी ग्राम पंचायत में करीब 10 वर्ष से पुराने नामांतरण भी नहीं हुए वह और कंप्यूटर में फीडिंग भी नहीं हुई है नाम सुधार की कई फाइलें वर्षो से डली हुई हैं इसके अलावा आरोप लगाया है कि उदयपुरा के गोकुल तनय नंदू सेन से जमीन फीडिंग की ₹10000 रिश्वत पटवारी ने ली थी लेकिन आज तक कोई भी कार्य नहीं हुआ है इसी प्रकार सैकड़ों किसान परेशान हो रहे हैं जो भी पटवारी ग्राम में आते हैं बिना रिश्वत दिए कोई भी कार्य नहीं करता है गांव के कृपाराम रजक का फौती नामांतरण गलत तरीके से कर दिया है इसलिए हम समस्त ग्रामवासी तहसीलदार ब इनके दो पटवारियों से परेशान होकर समस्त जतारा एवं पलेरा तहसीलों के सरपंच द्वारा लिधौरा तहसीलदार के विरोध में जतारा एसडीएम को ज्ञापन सौप रहे हैं और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि ऐसे भृष्ट तहसीलदार पर कार्यवाही करते हुए पद से पृथक किया जाए। इस मौके पर पलेरा जनपद व जतारा जनपद के कई सरपंचों के साथ अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...