तानसेन समारोह में विश्व संगीत की प्रस्तुति देने आ रहे विदेशी कलाकारों की सूची जारी

ग्वालियर / संगीतधानी ग्वालियर में आयोजित होने जा रहे विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह” के तहत आयोजित होने वाली संगीत सभाओं में प्रस्तुति देने आ रहे विदेशी कलाकारों की सूची भी संस्कृति विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। इस साल के तानसेन समारोह में भी देश एवं विदेश से आ रहे ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक गान मनीषी तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे। मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग के लिये उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा तानसेन समारोह का आयोजन किया जाता है। 

संगीत शिरोमणि तानसेन की याद में आयोजित होने वाला शास्त्रीय संगीत का यह सालाना महोत्सव संगीत नगरी ग्वालियर में 19 से 23 दिसम्बर तक आयोजित होगा।  19 दिसम्बर को सायंकाल समारोह का औपचारिक शुभारंभ होगा और तानसेन अलंकरण प्रदान किया जायेगा। तानसेन समारोह के शुभारंभ से तीन दिन पहले से पूर्वरंग “गमक” की सभाएँ भी होंगीं। तानसेन समारोह के तहत गमक की पहली सभा 16 दिसम्बर को शिवपुरी में आयोजित होगी। इसके बाद 17 दिसंबर को दूसरी सभा दतिया में और ग्वालियर के इंटक मैदान में 18 दिसम्बर को सायंकाल पूर्वरंग “गमक” की सभा सजेगी। जिसमें सुविख्यात सूफी गायक हंस राज हंस जी की प्रस्तुति होगी।  समारोह के तहत 22 दिसंबर को एक सभा मुरैना जिले के अंतर्गत ग्राम पढ़ावली के समीप स्थित ऐतिहासिक स्थल बटेश्वर मंदिर प्रांगण में सजेगी। यह सभा शास्त्रीय संगीत की रहेगी। 

इन विदेशी कलाकारों की होंगी प्रस्तुतियाँ 

तानसेन समारोह के तहत 20 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रात:कालीन सभा में विश्व संगीत के तहत यूरोप के चिली देश से आ रहे टॉमस कैरास्को गुबनैंटिस, मोआ निकोलस एडमंड्स ग्वेरा एवं अल्फ्रेडो तोस्टो की प्रस्तुति होगी।  20 दिसम्बर की सांध्यकालीन सभा में विश्व संगीत के तहत इजराइल देश के अवि अदिर एवं एलेक्स ओस्टापेंको प्रस्तुति देंगे। 

इसी तरह 21 दिसम्बर को प्रात:कालीन सभा में विश्व संगीत के तहत जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग चिमंगा एवं बैण्ड की प्रस्तुति होगी।  22 दिसम्बर की प्रात:कालीन सभा में विश्व संगीत के तहत यूएसए के विलियम रीस हॉफमैन प्रस्तुति देंगे। इसी प्रकार 22 दिसम्बर की सांध्यकालीन सभा में अर्जेंटीना के देसमाद्रे ऑकेस्ट्रा की प्रस्तुति होगी। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अब चांदी ही चांदी ,मगर किसकी ?

  आज कोई पोलटिकल या कम्युनल बात नहीं होगी क्योंकि आज का मुद्दा तेजी से उछल रही चांदी है चांदी को रजत भी कहा जाता है।  रजतपट का नाम तो आपने स...