सांसद खेल स्पर्धा 2023 के ओयाजन हेतु जिला स्तरीय बैठक संपन्न

स्पर्धा में खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद(लांग जंप) एवं 100मीटर की दौड़ कराई जाएगी

अजय अहिरवार Aapkedwar news 


टीकमगढ़-टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले अंतर्गत "सांसद खेल स्पर्धा-2023’’ का आयोजन कराया जा रहा है। सांसद खेल स्पर्धा-2023 का आयोजन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आव्हान पर किया जा रहा है। सांसद खेल स्पर्धा का उद्देश्य स्थानीय खेलों को बढ़ावा देना, खेल संस्कृति को विकसित करना एवं लोकसभा क्षेत्र के युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना है। माननीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के निर्देशानुसार सांसद खेल स्पर्धा-2023 के संबंध में आज दिनांक 05 जनवरी 2023 को सर्किट हाउस टीकमगढ़ में एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया गया। बैठक में सांसद खेल स्पर्धा-2023 के आयोजन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा के दौरान सांसद खेल स्पर्धा-2023 में प्रमुख रूप से खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद(लांग जंप) एवं 100मीटर की दौड़ सहित कुल चार खेलों को सम्मिलित किया गया है। इन सभी खेलों की विकासखण्ड वार प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी जिसमें बालक और बालिकाओं की अलग अलग टीमें भाग लेंगी, विकासखण्ड वार सभी विजेता और उप विजेता टीमों के बीच जिला स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमें सेमी फाईनल और फाईनल का आयोजन होगा। फाईनल पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में माननीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के मुख्यातिथ्य में किया जाएगा। बैठक के दौरान यह तय किया गया कि सांसद खेल स्पर्धा-2023 के लिए दिनांक 10 जनवरी 2023 को प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विकासखण्ड वार संचालन टीम का गठन एवं अन्य प्रमुख विषयों पर चर्चा की जाएगी। इस जिला स्तरीय बैठक में सांसद खेल स्पर्धा संचालन समन्वय प्रमुख श्री अनुराग वर्मा जी एवं श्री विवेक चतुर्वेदी जी के द्वारा सांसद खेल स्पर्धा-2023 का विकासखण्ड वार संचालन के लिए जिम्मेदारियों की घोषणा की गई जिसके अनुसार श्री राजेश पटैरिया को निवाड़ी, श्री केशव खटीक को पृथ्वीपुर, श्री रविन्द्र श्रीवास्तव को टीकमगढ़, श्री सुनील (बंटू) शर्मा को जतारा, श्री गोपाल चौरसिया को बल्देवगढ़, श्री अनिल खरे को पलेरा विकासखण्ड की जिम्मेदारी दी गई है। जिला स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा-2023 का संयोजन श्री जितेन्द्र (जीतू) सेन के द्वारा किया जाएगा। सांसद खेल स्पर्धा-2023 में शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, जन अभियान परिषद् की भागीदारी रहेगी। 

जिला स्तरीय बैठक में दिनांक 16, 17, एवं 18 जनवरी 2023 संभावित तिथियों में प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा-2023 का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिता एवं पुररूकार वितरण कराने के लिए संभावित तिथि 27,28 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है। जिसका आयोजन केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के मुख्यातिथ्य में संपन्न होगा। 

इस अवसर पर श्री अनुराग वर्मा सांसद प्रतिनिधि, श्री विवेक चतुर्वेदी पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, श्री सचिन खटीक पूर्व नपा अध्यक्ष लिधौरा, श्री रविन्द्र श्रीवास्तव, श्री सुनील (बंटू) शर्मा जतारा, श्री पवन सिंग्या पलेरा, श्री अनिल खरे पलेरा, पवन पाण्डेय, जितेन्द्र (जीतू) सेन, प्रफुल्ल द्विवेदी, अनीस खान, मुन्ना साहू, इन्द्र विक्रम सिंह, अरविन्द यादव महेबा, इरफान मुहम्मद, बृजेश कुमार यादव पीटीआई अस्तौन, प्रेमनारायण साधक पीटीआई मवई, अक्षय खरया प्रा. शिक्षक, कमलेश सिंह पीटीआई टीकमगढ़, देवेन्द्र कुमार शेषा पीटीआई, शरीफ खान खेल कूद शिक्षक कुण्डेश्वर, प्रियंक खरे खेल एवं युवा कल्याण विभाग, कृष्णप्रताप रैकवार पीटीआई बड़ागांव, कु. कृतिका हॉकी कोच, सुनीता रिछारिया एथलेटिक्स कोच, देवेश चंदेल सांई सॉफ्टवॉल कोच, के के अग्रवाल एवं देवेन्द्र सिंह राय उपस्थित रहे। उक्त जानकारी सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा के द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...