टीकमगढ़-लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के लोकप्रिय सांसद एवं केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार जी के नेतृत्व में टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले अंतर्गत ’’सांसद खेल स्पर्धा-2023’’ का आयोजन टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के सभी विकासखण्डों मेंं कराया जा रहा है। इसी तारमम्य मेंं आज दिनांक 17 जनवरी 2023 को टीकमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत दो दिवसीय सांसद खेल स्पर्धा-2023 का शुभारंभ पुलिस लाईन ग्राउण्ड टीकमगढ़ में किया गया। इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में 17 जनवरी को खोखो, 100मीटर दौड़ एवं लंबी कूंद खेल का आयोजन किया गया जिसमें टीकमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत बालक एवं बालिकाओं की विभिन्न स्थानीय टीमों ने भाग लिया। इसी क्रम मेंं 18 जनवरी को बालक बालिकाओं की अलग अलग टीमों के बीच कबड्डी का आयोजन कराया जाएगा। टीकमगढ़ विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री अमित नुना भाजपा जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ के मुख्यातिथ्य में किया गया। इस दौरान कुण्डेश्वर, अस्तौन, मवई, पठा, महावीर बाल संस्कार स्कूल टीकमगढ़, सीनियर बेसिक स्कुल टीकमगढ़ की टीम में विभिन्न खिलाड़िया में सहभागिता की।
टीकमगढ़ विकासखण्ड स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा के शुभांरभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अमित नुना भाजपा जिला अध्यक्ष रहे एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में अनुराग वर्मा सांसद प्रतिनिधि, विवेक चतुर्वेदी पूर्व चेयरमेन कॉपरेटिव बैंक, के के श्रीवास्तव पूर्व विधायक, राजेन्द्र तिवारी, प्रत्येन्द्र सिंघई सांसद खेल स्पर्धा समिति के जिला संयोजक जितेन्द्र (जीतू) सेन, विकासखण्ड स्तरीय समिति के संयोजक श्री रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे, जिनेन्द्र घुवारा, अश्विनी चढ़ार, सुशीला राजपूत, पूनम अग्रवाल, पुष्पा यादव, नरेश तिवारी, पंकज प्रजापति, अंशुल ब्यास, मुन्ना साहू, अनीस खान, प्रफुल्ल द्विवेदी, इरफान खान, के.के. अग्रवाल, दीपक श्रीवास्तव, मनोज देवलिया, रोहित खटीक, पवन पाण्डेय, अमन दुबे, राजीव जैन वर्धमान, विकास यादव, हरप्रसाद कुशवाहा, आनंद कुशवाहा, सोबरन कुशवाहा, सुरेश दौदेरिया, रूपेश तिवारी, इन्द्रपाल सिंह, जिला खेल अधिकारी सी एल अहिरवार, पीटीआई देवेन्द्र कुमार शेषा, शरीफ खान, कमलेष सिंह घोष, बृजेश यादव, कृष्णप्रताप रैकवार, राजेश अहिरवार, अंजली भटनागर, आनंद जक्कल, अक्षय खरया, असलम खान, हरि सिंह बुन्देला, प्रेम नारायण साधक इत्यादि लोग उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार चंसौरिया ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें