पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर नेआयोजित टूर्नामेंट का फीता काटकर किया शुभारंभ
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
पलेरा।। खरगापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव देवरदा में स्वर्गीय दशरथ सिंह जूदेव की स्मृति में 20वां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच नौगांव एवं झांसी के बीच खेला गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह गौर ने कहा कि खेल से स्वस्थ शरीर और स्वस्थ तन, मन का विकास होता है। खेल से आप अपने ग्राम, राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं। आगे उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। ऐसे खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन बेहद जरूरी है। ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता से उत्कृष्ट खिलाड़ी मिलते है। उन्होंने कहा कि खेल के दौरान जो खिलाड़ी अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करते है, उन्हें आगे खेलने और बढ़ने का मौका मिलता है। इस दौरान बल्देवगढ़ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रविंद्र सिंह बुंदेला, शाश्वत सिंह बुंदेला, पुष्पेंद्र सिंह, सुरेंद्र यादव, केहर सिंह, पुष्पेंद्र यादव, रमेश नायक, आकाश तिवारी, सुरेंद्र राय, दीपेंद्र सिंह, अंकित रैकवार समेत स्थानीय युवा एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें