26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह ग्वालियर-चंबल संभाग में भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ग्वालियर में करेंगे ध्वजारोहण 

ग्वालियर 21 जनवरी / 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह ग्वालियर-चंबल संभाग में भी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जायेगा। प्रदेश के मंत्रिगण जिलों में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। इसके साथ ही प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन भी करेंगे। 

संभाग के ही दतिया जिले में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, शिवपुरी जिला मुख्यालय पर प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, गुना में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह सिसोदिया एवं अशोकनगर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव ध्वजारोहण करेंगे। 

चंबल संभाग के मुरैना जिला मुख्यालय पर उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, भिण्ड जिला मुख्यालय पर सहकारिता मंत्री श्री अरविंद भदौरिया और श्योपुर जिला मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन करेंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मक्का मदीना के लिए जायरीनों का जत्था हुआ रवाना लोगों ने फूलमाला पहना कर किया स्वागत

  टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़ :-  शनिवार के दिन स्थानीय नजर बाग परिसर में स्थित हजरत सैय्यद बली इल्हान शाह बाबा रहमतुल्लाह अ...