सभी का सम्पतिकर बिना गार्बेज शुल्क के जमा करने का अवसर न मिले तब तक 6% छूट के साथ सम्पतिकर जमा करने क़ी तिथि बढ़ाई जावे :- MPCCI

 

हम प्रयास करते है लेकिन अंतिम अवसर के बाद छूट के बिना पेनल्टी सहित गार्बेज शुल्क के साथ जमा करना होगा सम्पतिकर :-कान्याल

आज MPCCI का पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल के नेतृत्व मे सभी सम्पतियों से सम्पतिकर बिना गार्बेज शुल्क 6% छूट के साथ सम्पतिकर जमा करने का एक अवसर जरूर मिलना चाहिए और इसमें कोई तकनिकी समस्या है तो तकनीकी समस्या दूर होने तक 6% छूट के साथ सम्पतिकर जमा करने क़ी अंतिम तिथि 31 जनवरी को 10 दिन बढ़ाया जाना चाहिए


MPCCI के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल सयुंक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता मानसेवी सचिव दीपक अग्रवाल मानसेवी सयुंक्त सचिव पवन अग्रवाल MPCCI क़ी और व्यापारियों और उद्योगपतियों क़ी मांग को लेकर बाल भवन मे निगामायुक्त किशोर कान्याल से मिलकर पूरी बात बताई क़ी शहर क़ी 10% से ज्यादा सम्पतियों पर सम्पतिकर जमा करते वक़्त केवल चालू वर्ष का गार्बेज शुल्क छोड़कर शेष दो वर्षो का गार्बेज शुल्क एरियर के रूप मे माँगा जा रहा है जो गलत है जिसकी वज़ह से लोग सम्पतिकर जमा नहीं कर पा रहे है और निगम को राजस्व प्राप्त नहीं हो रहा है

इस दोहरी परेशानी का एक ही हल है क़ी एक अवसर सभी सम्पतियों के सम्पतिकर जमा करने के लिए मिलना चाहिए जो बिना गार्बेज शुल्क के सम्पतिकर जमा कर सके इसके लिए यदि तकनीकी समस्या है तो इसके लिए 6% छूट के साथ सम्पतिकर जमा करने क़ी अंतिम तिथि 10 फ़रवरी क़ी जानी चाहिए

पदाधिकारियों क़ी बात सुनने के बाद निगमयुक्त ने कहाँ क़ी हमारा बेहतर प्रयास रहेगा क़ी कल ही हम इसको करा पाए लेकिन यह भी स्पष्ट है क़ी कल अगर यह अवसर मिल जाता है तो एक फ़रवरी से 6% छूट के बिना गार्बेज शुल्क और पेनल्टी सहित सम्पतिकर जमा करना होगा फिर इस तरह का कोई अवसर नहीं रहेगा और न ही ऐसे किसी प्रावधान पर विचार भी किया जायेगा

निगामायुक्त ने कहाँ क़ी हम कर संग्रहण मे जबलपुर से भी पीछे है जबकि हजारों करोड़ क़ी विकास योजनाए ग्वालियर मे चल रही है जो बिना राजस्व के पूरी नहीं हो सकती है इसके लिए MPCCI सहित ग्वालियर के प्रत्येक नागरिक का सहयोग अपेक्षित है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें