74वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

 

टीकमगढ़ : बम्होरी कला में 74 वा गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सर्वप्रथम ध्वजारोहण प्राथमिक कृषि सहकारी समिति मर्यादित केंद्र पर ध्वजारोहण समिति प्रबंधक सत्येंद्र सिंह परिहार ने  किया गया, इसी को लेकर ग्राम के शासकीय प्राथमिक शाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ध्वजारोहण ग्राम के गणमान्य नागरिक दादा रामसहाय खरे के द्वारा किया गया, ग्राम पंचायत भवन सचिवालय मैं ध्वजारोहण ग्राम की सरपंच सुषमा सिंह परिहार ने ध्वजारोहण किया, शासकीय मिडिल स्कूल ,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त शासकीय अर्ध शासकीय स्कूलों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों  में ध्वजारोहण किया गया । सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं के द्वारा तिरंगा लेकर प्रभात फेरी पूरे ग्राम में निकाली गई इसके बाद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ध्वजारोहण प्रभारी प्राचार्य श्री विक्रम सिंह परिहार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और सभी छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगान सुनाया गया और पुलिस जवानों के द्वारा राष्ट्रध्वज तिरंगा को बंदूकों से सलामी दी गई इसी तारतम्य में कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक कर्तव्य दिखाएं और बुंदेली गीत, कविताएं एवं गीत सुना कर दर्शकों का मन मोह लिया। जिसमें प्रथम स्थान कक्षा 9वी की छात्रा निकहत गौसिया ने राष्ट्रगान एवं कविताएं सुनाकर प्राप्त किया।

यहां पर उपस्थित मुख्य अतिथि गणमान्य नागरिक दादा श्री राम सहाय खरे, जिला पंचायत सदस्य अनीता प्रभु दयाल खटीक, सरपंच सुषमा सिंह परिहार, सरपंच प्रतिनिधि शिशुपाल सिंह परिहार, जनपद सदस्य मोहन राय, एवं समस्त ग्राम के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु उपस्थित रहे और सभी का संस्था की ओर से तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत किया गया अंत में सरपंच सुषमा सिंह परिहार के द्वारा सभी छात्र छात्राओं एवं गणमान्य नागरिक जनता को मिष्ठान वितरण कराया गया, और प्रभारी प्राचार्य श्री विक्रम सिंह परिहार के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...