कैट महिला विंग ने इन्दौर में महिला उद्यमी क्लस्टर बनाने के लिए उद्योग आयुक्त से भेंट की


कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग द्वारा मध्यप्रदेश के विभिन्न संभागीय मुख्यालयों पर महिला उद्यमी क्लस्टर बनाने हेतु प्रयास प्रारंभ कर दिया है। इन्दौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश की कैट महिला विंग की सदस्य श्रेष्ठा गोयल ने रितु अग्रवाल, सुनीता जैन, स्वाती उडुपी के साथ उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि से भेंट की और निवेदन किया कि इन्दौर में न्यू नमकीन क्लस्टर जो बन रहा है, उसके नजदीक ग्राम दूधिया में महिला उद्यमी क्लस्टर बनाया जाये। 90 हैक्टर सरकारी जमीन खाली पड़ी है। यह शहर से लगभग 10 कि.मी. की रेंज में हैं और हमें क्लस्टर बनाने की स्वीकृति एमएसएमई म.प्र. शासन द्वारा प्रदान की जाये।

कैट महिला विंग का प्रस्ताव उद्योग आयुक्त ने स्वीकार करते हुए कहा कि हम प्रयास कर रहे हैं कि जून 2023 को क्लस्टर को मूर्त रूप दिया जा सके इसके लिए 5 महिला उद्यमियों की एसओपी बनाकर भारत सरकार के एमएसएमई विभाग से हम प्रक्रिया प्रारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश शासन एमएसएमई विभाग मदद करेगा और इस प्रकार इन्दौर सहित भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में भी महिला उद्यमी क्लस्टर बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा। कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने उद्योग आयुक्त श्री पी. नरहरि से दूरभाष पर चर्चा कर महिलाओं को उद्योग विकास में जोड़ने के लिए अनुरोध किया और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु इस प्रकार के क्लस्टर की मांग की। निश्चित रूप से यह प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने में महिला उद्यमियों के लिए लाभप्रद होगा।*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...