राज्य स्तरीय रूपांकर कला प्रदर्शनी के लिए कलाकृति जमा करने की तिथि बढ़ी

अब 13 जनवरी तक जमा की जा सकेंगीं कलाकृतियाँ 

ग्वालियर 03 जनवरी 2023/ राज्य स्तरीय रूपांकर कला प्रदर्शनी के लिए कलाकृतियां जमा करने की तिथि 13 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। ग्वालियर में पड़ाव स्थित तानसेन कलावीथिका अथवा अचलेश्वर मंदिर के समीप स्थित शासकीय ललितकला महाविद्यालय में कलाकृतियाँ जमा की जा सकती हैं। यह प्रदर्शनी उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी द्वारा लगाई जाती है। अकादमी द्वारा ही कलाकृति जमा करने की तिथि बढ़ाई गई है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

थाना बम्हौरी कला पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोपी को 04 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

  प्रमोद अहिरवार  जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र. टीकमगढ़ /  फरियादिया ने थाना बम्होरीकला मे  रिपोर्ट किया  कि दिनांक 29.10.24 को नारायणदास कुशवा...