कुल पेज दृश्य

टीकमगढ़ के कुंडेश्वर में लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर फाड़े गए,कांग्रेसियों में रोष है

 टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ । कुंडेश्वर में लगाऐ गए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर फाड़े गए हैं जिसको लेकर कांग्रेसियों में रोष है कांग्रेस के महामंत्री पार्थ सिंह जूदेव ने कहा कि सत्ता पक्ष को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की लोकप्रियता रास नहीं आ रही है

जिसको लेकर ऐसा कृत्य किया गया है कुंवर पार्थ सिंह जूदेव का कहना है कि कांग्रेस इस मामले में चुप नहीं बैठेगी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। हालांकि कुंडेश्वर के मुख्य गेट पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पोस्टर को फाडा़ गया है जहां कांग्रेस सत्ता पक्ष पर आरोप लगा रही है जिसको लेकर कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन करने की भी बात कह रहे। उल्लेखनीय है कि आगामी 20 जनवरी 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का टीकमगढ़ में दौरा है जिसके प्रचार प्रसार को लेकर यह पोस्टर लगाए गए थे लेकिन उन्हें फाड़ा गया है जिसकी जांच की बात भी कांग्रेसी शासन प्रशासन से कर रहे हैं। कांग्रेस के महामंत्री कुवंर पार्थ सिंह जूदेव का कहना है कि यह अशोभनीय कृत्य है जिसकी हम सभी कांग्रेसी घोर निंदा करते हैं।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

निगमायुक्त वैष्णव ने निरीक्षण कर देखी सफाई व्यवस्था

सहायक सम्पत्तिकर अधिकारी को किया निलंबित ग्वालियर । गुरूवार को निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने क्षेत्र क्रमांक 4 के अंतर्गत वार्ड 13 में साफ सफाई ...