कुल पेज दृश्य

ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” की तैयारियाँ जोरों पर

कलेक्टर सिंह ने की राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में सहयोग की अपील 


ग्वालियर 15 जनवरी / ऐतिहासिक नगरी ग्वालियर में राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता “खेलो इंडिया यूथ गेम्स” की तैयारियाँ जोरों पर हैं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विभिन्न खेल संगठनों, खिलाड़ियों, जनप्रतिनिधियों, शैक्षणिक संस्थाओं, सामाजिक व स्वैच्छिक संगठनों, विद्यार्थियों एवं सम्पूर्ण जिलेवासियों से इस आयोजन में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा हम सभी मिल-जुलकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिये ऐसा माहौल बनाएँ, जिससे पूरे देश में एक अच्छे मेजबान के रूप में ग्वालियर की पहचान कायम हो।  

ग्वालियर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होने जा रहा है। ग्वालियर को हॉकी, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट खेल कलरीपयट्टु की मेजबानी मिली है। ग्वालियर के अलावा 30 जनवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश के अन्य शहरों में भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगीं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे। 

कम्पू खेल परिसर में एलएनआईपीई में होंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत कम्पू खेल परिसर (मध्यप्रदेश हॉकी अकादमी) में हॉकी व बैडमिंटन तथा एलएनआईपीई में जिम्नास्टिक व मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु की प्रतियोगितायें होंगीं। कम्पू खेल परिसर स्थित बैडमिंटन अकादमी में 31 जनवरी से 03 फरवरी तक बैडमिंटन प्रतियोगितायें होंगीं। इसी तरह एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में एक से पाँच फरवरी तक जिम्नास्टिक प्रतियोगिता होगी। कम्पू खेल परिसर में 4 से 10 फरवरी तक हॉकी प्रतियोगिता होगी। एलएनआईपीई के मल्टीपर्पज हॉल में 8 से 10 फरवरी तक मार्शल आर्ट कलरीपयट्टु खेल में देश भर से आए खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखायेंगे। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्ते गठित

देवउठनी एकादशी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी किया आदेश बाल विवाह कराने वालों को दो वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए के दण्ड क...