अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर वर्मा ने स्टार लगाकर दी बधाई
ग्वालियर 2 जनवरी / पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल को राज्य शासन द्वारा प्रवर श्रेणी वेतनमान देकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ग्वालियर श्री डी श्रीनिवास वर्मा ने नए साल के पहले कार्यदिवस यानि सोमवार को यहाँ ग्वालियर कलेक्ट्रेट में श्री चंदेल के दोनों कंधों पर पदोन्नति के स्टार लगाए और उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर कलेक्टर ग्वालियर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी सहित अन्य अधिकारियों ने भी उन्हें बधाई दी। श्री चंदेल भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष-2010 बैच के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें