सोलापुरकर को संभागीय जनसंपर्क कार्यालय ग्वालियर के प्रमुख का प्रभार

 


ग्वालियर । सहायक संचालक मधु सोलापुरकर अब संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख होंगे। राज्य शासन के जनसंपर्क विभाग द्वारा उन्हें संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के प्रमुख का प्रभार सौंपा गया है। विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के पालन में सोलापुरकर ने बुधवार को विधिवत पदभार ग्रहण किया।

इस अवसर पर सहायक सूचना अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया सहित संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के अन्य शासकीय सेवकों ने सहायक संचालक सोलापुरकर को बधाई दी एवं पुष्पाहारों से उनका स्वागत किया। संभागीय जनसंपर्क कार्यालय से संबंधित पत्राचार अब सहायक संचालक जनसंपर्क मधु सोलापुरकर के नाम से करने का आग्रह किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...