ग्वालियर : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के युवा प्रभाग के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी जयंती के पावन अवसर पर संगम भवन पुराना हाई कोर्ट लेन स्थित सेवाकेंद्र पर युवाओं के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष प्रताप सिंह राठौड (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भा.जा.पा), बहन निहारिका कौरव (अंतरार्ष्ट्रीय करांटे प्लेयर), लश्कर सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी जी, ब्रह्माकुमार डॉ.गुरचरण भाई जी, ब्रह्माकुमार प्रह्लाद भाई, बी.के. जीतू भाई उपस्थित रहे|
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । तत्पश्चात
संस्थान की राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के युवा प्रभाग के कमेटी मेंबर बी के प्रहलाद भाई ने स्वामी जी की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि स्वामी जी आजके युवाओं के लिए प्रेरणा का असीम श्रोत है |
आपने कहा कि हमें अपने जीवन को सशक्त बनाकर, स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलते हुए अपने जीवन को सशक्त बनाना है जिससे हम अनेक युवाओं की मदद कर सकते हैं ताकि हम आने वाले भविष्य को सुंदर बना सकें । हमें अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता के साथ अग्रसर होना है परमात्मा शक्तियों को आत्मसात करते हुए, परिस्थितियों को पार करते हुए अपनी मंजिल को प्राप्त करना है|
सभा को संबोधित करते हुए एवं मंच का संचालन करते हुए बी के डॉक्टर गुरचरण भाई ने कहा कि हमें अपने आपको जहां सशक्त बनाना है वही अपने आपको अनेक प्रकार के व्यसनों से भी मुक्त रखना है कि आज के समय की आवश्यकता है इसके लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की युवा प्रभाग के साथ मेडिकल विंग भी दिन-रात अपनी सेवाएं निशुल्क रूप से जहां सभी युवाओं को समाज के हर वर्ग को प्रदान कर रही है | आज महा पुरुषों को याद करने के साथ साथ उनके शिक्षाओं को भी अपने जीवन में धारण करना चाहिए |
कार्यक्रम में पधारे आशीष प्रताप सिंह राठौर जी ने स्वामी जी को नमन करते हुए अपने अनुभव सभी से साझा किये और कहा कि मेरे जीवन में मुझे जो अनुभव यहां प्राप्त हुआ है यह अविस्मरणीय है मुझे आने वाले समय में भी इस प्रकार के अनुभव होते रहे इसके लिए मैं निरंतर संस्थान के साथ संलग्न रहूंगा और युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपने लक्ष्य के प्रति संपूर्ण रूप से समर्पित रहना है| इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद जी के वारे में बताते हुए कहा कि भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर ले जाने के लिए आपका बहुत बड़ा योगदान है | आज हर युवा को स्वामी जी के आदर्शो पर चलना चाहिए |
शहर की गौरव अंतर्राष्ट्रीय करांटे खिलाडी बहन निहारिका कौरव ने कहा कि कैसे उन्होंने अपने लक्ष्य को सामने रखते हुए दृढ़ता के साथ देश का नाम रोशन किया और शहर का भी नाम रोशन किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी बी के आदर्श दीदी जी ने स्वामी जी स्वामी कहा कि संस्थान के साथ जुड़े हुए लाखों भाई बहनें युवावस्था में होते हुए जहां एक ओर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर स्वयं को आध्यात्मिक रूप से सशक्त बनाकर समाज की दिव्य सेवा भी कर रहे हैं । आज का युवा जहां अनेक प्रकार की भ्रांतियों में, भ्रमों में, पाश्चत्य सभ्यता के प्रभाव में आकर अपने लक्ष्य को भूल चुका है । ऐसे में हमें संस्थान द्वारा सिखाए जा रही आध्यात्मिक शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करना शक्तिशाली बनाने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम के पश्चात सभी भाई बहनों ने प्रभु प्रसाद ग्रहण किया और आने वाले समय में अपने जीवन को दिव्य श्रेष्ठ बनाने का दृढ़ संकल्प लिया |
कार्यक्रम के अंत में बी. के. जीतू ने सभी का धन्यवाद किया |
पवन, विजेंद्र, आदर्श, खुशबू, नव्या, ध्रुव सहित अनेकानेक युवा उपस्थित रहे |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें