ग्वालियर की टीम बहुत ही अच्छी और मेहनती है

अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा 


ग्वालियर 30 जनवरी / खेलो इंडिया के महत्वपूर्ण आयोजन में अधिकारियों को जो जवाबदारी सौंपी है, उसका निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। इसके साथ ही आगामी 5 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकास यात्रा की तैयारियाँ भी गंभीरता के साथ पूर्ण की जाएँ। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने सोमवार को अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में यह बात कही। राज्य शासन द्वारा कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की नई पदस्थापना अपर सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय में की गई है। पदभार छोड़ने से पूर्व आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि ग्वालियर की पूरी टीम बहुत ही अच्छी है और निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करती है। 

कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि ग्वालियर में कोविड-19, उप निर्वाचन के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण परिस्थितियों में ग्वालियर के अधिकारियों ने पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य किया है। सभी के सहयोग से ही ग्वालियर जिले में सभी परिस्थितियों में अच्छा कार्य संभव हो सका है। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों से कहा कि ग्वालियर जिले में अनेक महत्वपूर्ण योजनायें एवं कार्यक्रम संचालित हैं। इन सभी में ग्वालियर जिला बेहतर स्थान पर रहे, इसके लिये जरूरी है कि सभी का सहयोग मिले। पहले भी अधिकारियों ने निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है। आने वाले दिनों में आयोजित होने वाली विकास यात्रा में भी सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी, एडीएम श्री एच बी शर्मा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें