धानुक समाज के लोगों ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया का जोरदार स्वागत किया


भांडेर के पूर्व विधायक तथा भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं धानुक बंशकार समाज के बरिष्ठ समाजसेवी श्री घनश्याम पिरौनिया आज भोपाल पहुंचे , जहां धानुक समाज के लोगों ने पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया का जोरदार स्वागत किया ।

भोपाल के करौद चौराहे पर स्थित कनक गार्डन में धानुक समाज युवा संगठन द्वारा आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि मप्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग के साथ पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने समाजसेवीयो का सम्मान किया । विषेश अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अन्नूजी मधुराज ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर मकौरिया थे ।सम्मैलन में वक्ताओं ने मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग के सामने बांस विकास निगम के गठन तथा नियुक्तियां करने की मांग,  2023 मैं मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा से बंशकार समाज का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने एवं आशा कार्यकर्ताओं में धानुक, बंशकार समाज की महिलाओं को प्राथमिकता देने की मांग की । कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया ।

कार्यक्रम का संचालन राकेश झसया ने किया,‌ आभार व्यक्त मंडल अध्यक्ष भाजपा रेवा राहुल झसिया ने किया ।कार्यक्रम में भागमल कैथैलें, गंगाराम पटेल, सुरैश झासिया,  रामसिंह केथैले ,आदि बरिष्ठ जन मौजूद थे

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...