पूर्व विधायक पिरोनिया ने किया भांडेर नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा

भांडेर के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया आज भांडेर नगर सहित विधानसभा क्षेत्र के कुडीला, कुलरिया बैंदा,माधोपुरा,गोपीखिरिया,नटर्रा खेरा,मे पहुंचकर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्मौ मे शामिल हुए । वहीं पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भागवत कथाओं मे शामिल होकर व्यासपीठ का पूजन किया तथा विगत दिनों विभिन्न परिवारों में हुई गमियों मे पीड़ित परिवारों के बीच पहुंच कर शोक संवेंदनाए प्रकट की I 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...