ग्वालियर 22 जनवरी / खेलो इंडिया यूथ गेम्स से पहले शहर में सकारात्मक माहौल बनाने एवं ग्वालियर शहर को खेलमय करने के उद्देश्य से लगातार गतिविधियां की जा रही है इसी क्रम में रविवार को स्कूली बच्चो ने शुभंकर आशा के साथ एक बड़ी रैली निकालकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का संदेश दिया। रैली के शुभारम्भ अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित खाद बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल, स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक शिक्षा श्री दीपक पांडेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अजय कटियार, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री जोसेफ वक्सला, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र पाल बरैया सहीत बडी संख्या में स्कूली बच्चे औऱ शिक्षकगण मौजूद थे।
प्रातः ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय से यह रैली बारादरी चौराहा होते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 पर जाकर समाप्त हुई। खेलो इंडिया गेम्स की शुभंकर आशा चीता ने भी इस पूरी रैली में बच्चो के साथ भाग लेकर सभी मे जोश भर दिया। रैली में ग्रीनवुड व विद्या भवन स्कूल के मार्च पास्ट बैंड सहित 10 से अधिक विद्यालयों के लगभग 2000 से अधिक विभिन्न खेलो के स्कूली बच्चो ने अपने अपने खेलो का रैली में प्रदर्शन करते हुए शहरवासियों से राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ व खेलो इंडिया गेम्स की जिला स्तरीय ब्रांडिंग नोडल अधिकारी श्रीमती नीतू माथुर ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर शहर खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए तैयार है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में देश भर के शीर्षस्थ खिलाड़ी भाग लेंगे। खेलो इंडिया गेम्स से पहले शहर में खेलो के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने के लिये लगातार विभिन्न विभागों के साथ मिलकर गतिविधियां की जा रही है श्रीमती माथुर ने शहरवासियों से भी अपील की है कि वह भी इतने बड़े आयोजन का हिस्सा बनकर खेलो इंडिया गेम्स में भाग ले रहे खिलाड़ीयो का हौसला बढ़ाये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें