कलेक्टर सिंह की मोटीवेशनल स्पीच सुन विद्यार्थी हुए गदगद
ग्वालियर 3 जनवरी / जिला प्रशासन की पहल पर यूपीएससी एवं पीएससी इत्यादि परीक्षाओं की तैयारी के लिये संचालित नि:शुल्क कोचिंग के विद्यार्थी मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचे और जन-सुनवाई एवं कलेक्ट्रेट की कार्य प्रणाली से रूबरू हुए। जिला प्रशासन द्वारा आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से यह निःशुल्क कोचिंग क्लासेज संचालित की जा रही है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जब प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित विषयों मसलन सिंधु सभ्यता, न्याय सक्रियता, शक्ति पृथककरण के सिद्धांत, इतिहास विषय में पारंगत होने के लिये बेसिक तैयारी सहित जब अन्य टॉपिक पर प्रेरक वक्तव्य दिया तो नि:शुल्क कोचिंग के छात्र गदगद हो गए।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने पहली बार कलेक्टर आफिस और चलती हुई जनसुनवाई को देखा। कलेक्टर के पदीय दायित्वों और कलेक्ट्रेट कार्यालय की कार्यप्रणाली को भी समझा । कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का विस्तारपूर्वक समाधान किया।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर श्री युनूस कुरैशी और एसडीएम श्री विनोद सिंह, शिक्षक टीका सर बंसल एवं छात्र देवकीनन्दन रावत, अनुराग सेंगर,पारस अग्रवाल,देवाशीष पाल आदि उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से 5 दिसंबर 2022 से श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक नियमित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज संचालित हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें