कुल पेज दृश्य

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लड़वारी में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता

 विज्ञान प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में पैदा होती वैज्ञानिक सोच: रामकुमार अहिरवार 

टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लड़वारी में राज्य स्तरीय गणित, विज्ञान एवं पर्यावरण प्रतियोगिता संकुल स्तर पर संकुल प्रभारी प्राचार्य रामकुमार जी अहिरवार के निर्देशन में एवं संकुल विज्ञान अधिकारी राजेंद्र प्रसाद अहिरवार के संयोजन में संपन्न हुई प्रतियोगिता में विद्यालय स्तर से चयनित छात्र-छात्राएं ने संकुल स्तरीय विज्ञान प्रोजेक्ट मॉडल प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। संकुल अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों से माध्यमिक खंड में 7 मॉडल एवं सीनियर डिवीजन में 4 मॉडल बच्चों के द्वारा प्रदर्शित किए गए। संकुल स्तर पर गठित निर्णायक कमेटी ने सभी मॉडल  की बारीकी से जांच की जिसमें जूनियर डिवीजन में मकारा से आए रीतेश यादव एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक नरेश नामदेव का मॉडल थेफ्ट डिटेकटर डिवाइस प्रथम स्थान पर रहा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय राजापुर से संख्याओं की समझ पर मॉडल जयप्रकाश कुशवाहा एवं उनके मार्गदर्शी शिक्षक कमल किशोर यादव ने तैयार करवा कर  प्रेजेंटेशन किया जो कि द्वितीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार सीनियर डिवीजन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लड़वाली की छात्राएं यशिका तोमर, ऋषिका सोनी एवम अनन्या चतुर्वेदी तथा उनके मार्गदर्शी शिक्षक राजेंद्र प्रसाद अहिरवार ने मॉडल तैयार करवा कर प्रतियोगिता में बच्चियों द्वारा प्रेजेंटेशन किया गया और यह मॉडल प्रथम स्थान पर रहा। इसी प्रकार सीनियर डिवीजन में ही अमन प्रताप सिंह परिहार एवं आकाश साहू तथा उनकी मार्गदर्शी शिक्षिका इंदिरा अग्रवाल द्वारा मॉडल तैयार कर बच्चों ने पवन चक्की सह सोलर पैनल मॉडल प्रेजेंट किया जो द्वितीय स्थान पर रहा। संकुल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता रामकुमार अहिरवार प्रभारी प्राचार्य के मुख्य आतिथ्य एवं संजीव  खरे की अध्यक्षता तथा श्याम लाल जी अहिरवार प्रधानाध्यापक के विशिष्ट आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित हुई। प्रथम ,द्वितीय स्थान पर आए मॉडल के  प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं उन सभी बच्चों को बधाई एवं मंगलकामनाएं दी।जिन बच्चों ने अपने मॉडल का प्रेजेंटेशन किया जो उपविजेता रहे उनको भविष्य में आयोजित होने वाली इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट किया। संकुल स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता के मौके पर रामकुमार अहिरवार प्रभारी प्राचार्य ,श्याम लाल जी अहिरवार प्रधानाध्यापक ,संजीव खरे शिक्षक, इंदिरा अग्रवाल माध्यमिक शिक्षक, प्रदीप मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, अंकित जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक, अनिल पटेल उच्च माध्यमिक शिक्षक, सुनील आर्य सहायक वर्ग 3, हृदेश अहिरवार ,प्रियंका विदुआ, शैलेंद्र पटेरिया ,नरेश नामदेव, राजीव कुशवाहा ,कमल सिंह यादव ,भारत दत्त अरजरिया,मिथलेश अहिरवार, वीरसिंह यादव, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र प्रसाद अहिरवार जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश अजाक्स जिला शाखा निवाड़ी ने किया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कार्तिक पूर्णिमा 15 नवम्बर को धार्मिक दृष्टि से अति महत्व पूर्ण दिवस

   कोई कोई महीना ,दिन, तिथि स्नान, दान,धर्म करने की दृष्टि से बड़ा महत्व पूर्ण होता है कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा का दिन भी इस दृष्टि से विशेष र...