कुल पेज दृश्य

विधायक डाॅ. सिकरवार ने जनता के बीच मनाया मकर संक्राति पर्व

 मिष्‍ठान एवं कंबलों का किया वितरण



ग्वालियर। 16 ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 45 में जिंसी नाला नं.2 एवं वार्ड क्रमांक 26 खटीक मौहल्ला वाल्मीकी गुरूद्वारा मुरार में कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी चौपाल के आयोजन में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने आम जन की समस्याओं को सुना और तुरन्त संबधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सिकरवार ने नागरिकों को मकर संक्राति की बधाई दी एवं मिष्ठान और कंबलों का वितरण भी किया। गांधी चौपाल कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा, संगठन मंत्री सुरेन्द्र यादव, ब्लाॅक अध्यक्ष विनोद जैन, पार्षद अंकित कठठ्ल, मंडलम अध्यक्ष अनूप शिवहरे, वार्ड प्रभारी गिर्राज चंदोरिया, सोनू भदौरिया, जसवंत शेजवार, मुन्ना पहलवान, बृजेश शुक्ला, पप्पू यादव आदि मौजूद रहे।

      गांधी चौपाल कार्यक्रम में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने लोगों को गुमराह करने, झूठे वादे कर वोट बटोरने, पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, ये मतदाताओं ने मानस बना लिया है। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि एक मजबूत, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण में कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के कारण ही भारत एक मजबूत अर्थवस्था और विश्‍वशक्ति के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने, आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए विकास का ताना-बाना तैयार करने और उसमें उनकी भागीदारी सुनिश्‍चित करने के अथक प्रयास किया। गांधी चौपाल कार्यक्रम में डब्बू खान, मिक्की तोमर, राजा यादव, संदीप यादव, गोविंद थौराट, नरेश शर्मा आदि मौजूद रहे।

विधायक डाॅ. सिकरवार ने किया सी.सी. रोड का भूमिपूजन

ग्वालियर। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 60 न्यू सारिक नगर मेहरा काॅलोनी में विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने सी.सी. रोड निर्माण के लिये भूमिपूजन किया। भूमिपूजन कार्यक्रम में पार्षद केदार बरहादिया, श्रीमती वीना भारद्वाज, देवेन्द्र चौहान, प्रताप यादव, सत्यभान सिंह, दीपू सिकरवार, राकेश कुशवाह, विक्रम पाराशर, मनेाज पाल, अरविंद यादव सहित क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संगठन पर्व में सदस्यता अभियान के सक्रिय सदस्यों की होगी भागीदारी - पुष्पेंद्र गुड्डू पाठक।

  प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.      टीकमगढ़। आज स्थानीय भाजपा कार्यालय में जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा द्वार...