मेले में लगे हर झूले की सुरक्षा का प्रमाण-पत्र लें –कलेक्टर सिंह

अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए निर्देश 

बैठक में सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों व योजनाओं की हुई समीक्षा 



ग्वालियर 2 जनवरी / श्रीमंत माधवराव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेले में सैलानियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। झूला सेक्टर में लगे सभी प्रकार के झूलों की क्षमता, सुरक्षा व बिजली लाईनों से सुरक्षा के संबंध में लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से हर झूले का सुरक्षा प्रमाण-पत्र लिया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए। उन्होंने कहा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण मेले की अन्य दुकानों व जलपान गृहों से भी सुरक्षा प्रमाण-पत्र लिए जाएँ। 

सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 5 जनवरी को प्रस्तावित मेले के उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा सैलानियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दें। 

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े शतप्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन वितरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन दुकान से बगैर राशन के लौटना नहीं चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि उचित मूल्य की दुकानें समय से और नियमित रूप से खुलें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

धारण अधिकार अधिनियम के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने पर भी कलेक्टर ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अभियान बतौर इस कार्य को अंजाम दें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का वितरण कार्यक्रम को गंभीरता से लेने के निर्देश संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय तथा जनपद पंचायतों की सीईओ और नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिए। उन्होंने बैठक में यह भी कहा कि धान उपार्जन के लिए बनाए गए सभी खरीदी केन्द्र नियमित रूप से खुलें और धान लेकर आए पात्र किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए। 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, जिले के सभी एसडीएम, जनपद पंचायतों के सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

नगर पालिका व नगर परिषदों में पीएम आवास तेजी से पूरे कराएँ 

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की निकायवार समीक्षा की। उन्होंने डबरा नगर पालिका एवं अन्य नगरीय निकायों में आवास निर्माण की गति धीमी पाई जाने पर नाराजगी जताई। 

ग्वालियर खेल महोत्सव की तैयारियों की भी हुई समीक्षा 

आगामी 6 जनवरी से आयोजित होने जा रहे ग्वालियर खेल महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में की गई। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण करें। साथ ही यह ध्यान रहे कि खिलाड़ियों को बुनियादी सुविधाओं की कोई दिक्कत न हो। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...