अंतिम छोर के व्यक्ति के सपनों को पूरा करना कांग्रेस का लक्ष्य : विधायक डा.सिकरवार


ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में अनेक स्थानों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा गांधी जन चोपाल का आयोजन कर शिक्षाविद सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई और आम जनता की समस्याओं को भी सुना और उनके निराकरण करने की बात कही । इस मौके पर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा और विधायक डा.सतीश सिकरवार मुख्य रूप से मौजूद रहे।


ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 20 के रणधीर कॉलोनी, वार्ड 21 के दुल्लपुर मेला ग्राउंड और वार्ड 59  के लभेड़पुरा में गांधी जनचोपाल के आयोजन में सावित्री बाई फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया । इस मौके पर विधायक डा.सतीश सिकरवार ने कहा कि महात्मा गांधी ने अहिंसा का रास्ता अपनाकर अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर किया और समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के सपनों को पूरा करने का मार्ग कांग्रेस पार्टी के माध्यम से दिखाया । हजारों कांग्रेस जनों और नोजबानों के बलिदान से देश आजाद हुआ और विकास के रास्ते पर आगे बड़ा । आज हम सब शिक्षाविद सावित्री बाई फुले को याद कर रहे हैं ।उन्होंने सामाजिक समरसता का मार्ग दिखाया और हर वर्ग को शिक्षित करने पर जोर दिया। हम सब आज उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेते ही हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा हर जिले में गांधी जनचोपाल आयोजित करने के निर्देश दिए हैं ओर सावित्री बाई फुले जयंती भी हम मना रहे हैं। 
उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा की हमे अपने कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा की करनी और कथनी को जनता के बीच उजागर करना है।जनचोपल कार्यक्रम में जनता को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ना है और भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर करना है। वार्ड 33 में भी सावित्री बाई फुले जयंती मनाई गई। इन कार्यक्रमों में संगठन मंत्री सुरेंद्र यादव, पार्षद प्रमोद खरे, पार्षद मंजूलता कुशवाह, राजेश तोमर, ब़जेन्‍द्र सिंह तोमर, अरुण कुशवाह, महादेव अपोरिया, अवतार सिंह कुशवाह, ,महेश कुशवाह ,चतुर्भुज धनोलिया, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुर्जर ,वार्ड प्रभारी के के शर्मा, अवधेश साहू, वीरेंद्र कुशवाह, भूपेंद्र गुर्जर  आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...