तैयारियों की हुई समीक्षा और सौंपी गयीं जिम्मेदारियां
उल्लेखनीय काम करने वाले शासकीय सेवकों के नाम ही सम्मान के लिये भेजने के निर्देश
ग्वालियर / भारतीय गरिमा के शीर्ष उत्सव गणतंत्र दिवस की वर्षगाँठ सम्पूर्ण देश की भाँति ग्वालियर जिले में भी परंपरागत ढ़ंग से उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई जायेगी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को मुख्य समारोह कम्पू स्थित एस ए एफ ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने मुख्य समारोह की तैयारियों के सिलसिले में सोमवार को बैठक लेकर विभिन्न अधिकारियों को तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में निर्देश दिये गए कि गणतंत्र दिवस पर सम्मानित करने के लिये उन्हीं शासकीय सेवकों के नाम भेजें जाएं जिन्होंने अपने कर्तव्य निर्वहन में उल्लेखनीय कार्य किया है।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा, जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कारगिल शहीदो के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकिया समारोह का मुख्य आकर्षण होगी।
मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह के लिये दायित्व निर्धारित करते हुये जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन सावधानी पूर्वक करें और इस बात का ध्यान रखें कि कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना से ओत-प्रोत व भारतीय संस्कृति पर केन्द्रित हो। उन्होने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां गणतंत्र दिवस की गरिमा को ध्यान में रखकर पूर्ण की जायें।
अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस की परेड में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ स्काउट गाइड व एन सी सी आदि के बच्चे भी कदम ताल मिला सकें इसके लिये इनको भी परेड का नियमित अभ्यास कराया जायेगा। संयुक्त परेड की फायनल रिहर्सल भी होगी।
आकर्षक झांकियाँ निकलेंगी
मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय झांकियाँ भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह झांकियाँ स्वच्छता अभियान, वन्य प्राणी चीता, सीएम राइज स्कूल, जल जीवन मिशन एवं हेल्थ व वेलनेश इत्यादि सहित शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित होंगी। जिला पंचायत, जेल, कृषि, आदिम जाति कल्याण, वन, शिक्षा, उद्योग, महिला-बाल विकास, पीएचई, नगर निगम, स्मार्ट सिटी स्वास्थ्य, उद्यानिकी, पशुपालन, सामाजिक न्याय विभाग आदि विभागों की झाँकियाँ शामिल रहेंगी।
सम्मान के लिये शासकीय सेवकों के नाम 18 जनवरी तक मांगे
गणतंत्र दिवस को एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित होने वाले जिले के मुख्य समारोह में विभिन्न विभागो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों व एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने अधीनस्थ ऐसे दो-दो शासकीय सेवकों के नाम सम्मानित होने के लिये भेजें जिन्होंने अपने कार्य के माध्यम से सुशासन की अवधारणा को मूर्तरूप दिया है। नामों के साथ संबंधित अधिकारी द्वारा किये गए कार्य का उल्लेख भी अवश्य किया जाए। अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा ने कहा कि शासकीय सेवकों के नाम 18 जनवरी तक हर हाल में कलेक्ट्रेट में भेजना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें