भांडेर के पूर्व विधायक एवं भाजपा अजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री घनश्याम पिरौनिया ने आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के उनाव मंडल के ग्राम तगा,गुजर्रा, सरसई,धमना,आदि ग्रामों का दौरा किया । पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने गुजर्रा एवं ग्राम तगा के मध्य महादेव के मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के समापन अवसर पर पहुंचकर पूजन अर्चन किया तथा कथा का श्रवण किया , वही ग्राम सरसई में आयोजित श्री राम चरित्र मानस सम्मेलन में पहुंचकर संत जनों एवं विद्वान वक्ताओं का सम्मान किया ।पूर्व विधायक पिरौनिया ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र के शिद्ध हनुमान मंदिर तिधारा पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर पूजन किया एवं कथा का श्रवण किया । इस अवसर पर भाजपा उन्नाव के मंडल अध्यक्ष श्रीकिशुन भज्जू राय विशेष रूप से उपस्थित थे ।
पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया को विभिन्न ग्रामों में ग्राम वासियों ने स्थानीय समस्याओं से अवगत कराया तथा निराकरण करने की बात कही, जिस पर पूर्व विधायक श्री पिरौनिया ने संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर शीघ्र निराकरण करने की बात कही ।
इस बीच घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से व्यक्ति को चरित्र निर्माण करने का अवसर मिलता है ,हम संस्कारवान पीढ़ी के निर्माण में महापुरुषों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर उन्हें प्रेरित करने का काम करें । पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरौनिया ने कहा कि हम सब मिलकर देश और प्रदेश के विकास में अपनी, अपनी सहभागिता दर्शाए ,क्योंकि एक - एक व्यक्ति के सहयोग से ही समाज आगे बढ़ता है ।
इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष महंत संतोष लश्करी ,भाजपा उनाव मंडल अध्यक्ष श्री किशन भज्जू राय,भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवदयाल पाल, सरसई सरपंच कुलदीप यादव ,सरपंच विक्की यादव, पप्पू पाराशर हरि सिंह यादव ,संदीप श्रीवास्तव ,रामलाल भट्ट ,सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
शोक व्यक्त किया पूर्व विधायक पिरौनिया ने
भांडेर के पूर्व विधायक श्री घनश्याम पिरोनिया ने आज उन्नाव मंडल में विगत दिनों वही परिवारों में गमी में पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा शोक संतप्त परिवारों को ढांढस वंधाया, पूर्व विधायक श्री पिरोनिया ने उन्नाव में भाजपा नेता मुन्ना पंडा की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा भाजपा कार्यकर्ता प्रशांत सेन की दादी के संदीप श्रीवास्तव के पिताजी, रामलाल भट्ट की बुआजी, पप्पू पाराशर के पिताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें