उद्यानिकी मंत्री कुशवाह की मौजूदगी में होगा आयोजन
ग्वालियर 22 जनवरी / प्रधानमंत्री वित्त योजना (पीएमएफएमई) के तहत एनआरएलएम के अंतर्गत गठित एक हजार स्व-सहायता समूहों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण 23 जनवरी को विक्रांत कॉलेज बड़ा गाँव पर आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत अध्यक्ष, पंचायत सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशीष तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ स्व-सहायता समूह के प्रतिनिधियों को चक्रिय कोष की राशि, सामुदायिक निधि की राशि एवं सीट कैपिटल की 2 करोड़ रूपए की राशि भी सिंगल क्लिक के माध्यम से वितरित की जायेगी। इसके साथ ही पीएमएफएमई योजनांतर्गत उद्यानिकी विभाग के माध्यम से 18 प्रकरणों में एक करोड़ 64 लाख रूपए की राशि के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए जायेंगे।
स्व-सहायता समूहों का प्रशिक्षण एवं सहायता राशि वितरण का कार्यक्रम विक्रांत कॉलेज परिसर में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को सशक्त करने के संबंध में जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की जा रही सामग्री को बाजार कैसे उपलब्ध हो, इस संबंध में भी विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें