टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सीएम हेल्पलाइन, टीएल, जनसुनवाई सहित महत्वपूर्ण विषयों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अन अटेण्डेड नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने 100 दिवस से अधिक समय वाली लंबित शिकायतों तथा जनसुनवाई की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के तहत शेष सभी हितग्राहियों को भी लाभान्वित करायें तथा पूर्व में आवांटित भू-अधिकार पट्टे के हितग्राहियों का मौके पर कब्जा हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम राईज स्कूलों के निर्माण से संबंधित तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि सभी कार्यवाई शासन द्वारा निर्धारित समय पर एवं गाईड लाईन के अनुसार हो। उन्होंने जिला अस्पताल तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सेवाओं तथा योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की तथा नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर द्विवेदी ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी मिशन मोड में कार्य कर शेष शत-प्रतिशत हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनवायें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को राशन उपलब्ध करायें तथा एक से अधिक राशन दुकानें चलाने वाली समितियों की सूची बनाकर इन दुकानों को स्व-सहायता समितियों को आवंटित करायें और एक दुकान से अधिक परिवार जुड़े होने पर वहां पर भी शासन के निर्देशानुसार अधिक राशन दुकानें बनवायें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय पर राशन मिले यह सुनिश्चित करें। संबल 2.0 की समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी पात्र हितग्राहियों के नाम ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि जिले में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार प्रातः 9 बजे से नजरबाग प्रांगण में आयोजित किया जायेगा, इसमें अधिक से अधिक लोक स्वेच्छा से शामिल हों।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, एसडीएम टीकमगढ़ सीपी पटेल, बल्देवगढ़ सौरभ मिश्रा, जतारा डॉ. अभिजीत सिंह, जीएमडीआईसी राजशेखर पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके माहौर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डीके विश्वकर्मा, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग आरके पस्तोर, जिला योजना अधिकारी रामबाबू गुप्ता,, सहायक संचालक मत्स्य आरके मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी सीताराम कोठारे, लोक सेवा प्रबंधक मनीष खरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें