बी.के.शिवानी दीदी ने ब्रह्माकुमारीज़ माधौगंज केंद्र पर सभी को कराया ध्यान


ग्वालियर: अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता बी.के. शिवानी दीदी ने ब्रह्माकुमारीज़ के माधौगंज केंद्र पर संस्थान से जुड़े सैकड़ो भाई एवं बहनों को राजयोग ध्यान का अभ्यास कराया साथ ही साथ अपने अपना प्रेरक उद्बोधन देते हुए कहा कि हमारा जीवन ऐसा होना चाहिए जो दूसरों को प्रेरणा दे। दीदी ने कहा कि सेवाकेन्द्र प्रभारी आदरणीय आदर्श दीदी,  के प्रयासों से यहां के अनेकानेक भाई एवं बहनो को सुंदर दिशा मिल रही है । लोग आध्यात्म को समझ  रहे है और जीवन में भी उतार रहे है। 

इसके साथ ही प्रतिदिन सुनाये जाने वाले ईश्वरीय महावाक्य भी सभी को पढ़कर सुनाये जिसका सार था कि 

 गुणों का दान करने वाले ही महादानी बनते है।

ज्ञान मुरली में तीन प्रकार के दान बताये गए है।

पहला मन से शक्तियों का दान

दूसरा वाणी द्वारा ज्ञान दान

तीसरा कर्म द्वारा गुणों का दान

इन तीनो प्रकार के दान देने वाले ही महादानी बनते है।

दान का अर्थ है सहयोग देना ।

अर्थात किसी न किसी रीति से हरेक का सहयोगी बनना ।

इसके साथ ही सेवाकेन्द्र पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से मुलाकात की । लश्कर ग्वालियर सेवाकेन्द्र प्रभारी बी.के.आदर्श दीदी ने बी.के.शिवानी बहन का ग्वालियर पधारने पर आभार व्यक्त किया।

इसीके साथ ही शिवानी दीदी के आहवाहन पर शहरवासियों के सुविधा को ध्यान में रखते हुए ब्रह्माकुमारीज़ ग्वालियर के सभी केंद्रों पर 3 दिवसीय राजयोग शिविर सुबह /शाम प्रतिदिन 1 घंटे के लिए आज से प्रारम्भ हुआ।



यह शिविर 

1. संगम भवन ओल्ड हाईकोर्ट लेन सेवाकेन्द्र,

 2. प्रभु उपहार भवन माधौगंज सेवाकेन्द्र,

3. न्यू कलेक्टोरेट के सामने A-150 विद्या विहार,

4. सहयोग गार्डन के पीछे तानसेन नगर,

5. गौरीशंकर स्कूल के सामने विनय नगर 

6. दीन दयाल नगर 

7. आजाद नगर मुरार 

8. सागरताल रोड जगतपुरा 

9. मोतीझील सहित संस्थान के अन्य केंद्रों पर भी आयोजित हुआ।

जिसका अनेकानेक लोगो ने लाभ लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें