ग्वालियर । महापौर डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार ने महापौर लोक मंत्रणा निगम मुख्यालय के बैठक सभागार में आयोजित कर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया एवं कुछ समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा में सभी समस्याओं का निराकरण हो तथा अगली लोक मंत्रणा में इन समस्याओं का रिव्यू किया जाएगा।
महापौर लोकमंत्रणा में पिंटो पार्क निवासी संदीप सिंह ने अपनी समस्या से अवगत कराते हुए कहा कई बार आवेदन करने के बाद भी उनका मजदूरी कार्ड नहीं बना हैं। जिस पर महापौर डाॅ. सिकरवार ने लोकमंत्रणा में ही त्वरित मजदूरी कार्ड बनवाकर संदीप को दिया। जिस पर संदीप ने महापौर डाॅ. सिकरवार का धन्यवाद दिया। इसके साथ ही गुडी गुडा का नाका बंशी पुरा लश्कर ग्वालियर के निवासी निजामुद्दीन ने साॅंची दुग्द पार्लर के लिए स्थान चाहने के लिए अपना आवेदन महापौर डाॅ. सिकरवार को दिया जिस पर उन्होंने आवश्यक कार्यवाही के लिये संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। साथ ही वार्ड-2 श्री नत्थालाल बाथम एडवोकेट ने रामदास टेकरी पहाडी बाबा श्री हीराभूमियां सिद्ध पीठ मंदिर पर पेयजल व्यवस्था किये जाने के संबंध में महापौर डाॅ. सिकरवार को अपना आवेदन दिया जिस पर उन्होंने पीएचई के अधिकारियों को शीघ्र पेयजल व्यवस्था किए जाने के लिए निर्देशित किया।
कालीमाई संतर मुरार निवासी राधेश्याम मिश्रा ने पूर्व संपत्तिकर जमा कराये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डाॅ. सिकरवार को दिया। जिस पर उन्होंने सम्पत्तिकर अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। दुश्यंत नगर ठाटीपुर निवासी दीपक दिनकर ने फर्जी रजिस्ट्री के आधार पर कराये जाने रहे भवन नामांकन प्रकरण को निरस्त किये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डाॅ. सिकरवार को दिया। जिस पर उन्होंने उपायुक्त सम्पत्तिकर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही वार्ड 32 के न्यू चन्द्रनगर की मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष श्रीराम गुप्ता व अन्य ने रविनगर में स्थित सामुदायिक भवन के आवंटन के संबंध में अपना आवेदन महापौर डाॅ. सिकरवार को दिया। जिस पर महापौर डाॅ. सिकरवार ने उक्त सामुदायिक भवन की विधिवत रिपोर्ट एवं भवन की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया।
निगम मुख्यालय में आयोजित लोकमंत्रणा के दौरान विधायक प्रतिनिधि कृष्णराव दीक्षित, एमआईसी सदस्य अवधेश कौरव, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, मुकुल गुप्ता, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, डा प्रदीप श्रीवास्तव, सुश्री मिनी अग्रवाल, देवीसिंह राठौर विद्युत, संजय सिंह सोलंकी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें