जतारा सरपंच संघ ने मनरेगा की विभिन्न मांगों को लेकर जतारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

     टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार

टीकमगढ़ जिले की जनपद पंचायत जतारा अंतर्गत सरपंच संघ ने मनरेगा की विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जतारा एसडीएम को सौंपा ज्ञापन सरपंच संघ ने कहा कि जो शासन ने एन एम एम एस एप्प चालू किया है उस के माध्यम से सभी मजदूरों की अटेंडेंस की जाए लेकिन ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क सुविधा ना होने के कारण अटेंडेंस नहीं की जा रही है जिससे मनरेगा के कार्य बंद होते नजर आ रहे हैं और वही प्रशासन की ओर से मजदूरों को ₹204 दिए जाते हैं जो कि बहुत कम है मजदूरी दर को बढ़ाकर ₹300 किए जाएं ताकि मजदूर मनरेगा में कार्य कर सकें इसी को लेकर के आज सरपंच संघ ने विभिन्न पंचायतों के सरपंचों के साथ मिलकर जतारा तहसील पहुंचकर जतारा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और कहा कि हमारी मांगे पूरी हो



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

3 नवंबर 2024, रविवार का पंचांग

  *सूर्योदय :-* 06:36 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:32 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षि...