कुल पेज दृश्य

ग्वालियर मेले में महापौर ने किया बच्चे बचाओ आन्दोलन प्रदर्शनी का उदघाटन किया


ग्वालियर 15 जनवरी l व्यापार मेला में बच्चे बचाओ आन्दोलन प्रदर्शनी का शुभ आरम्भ ग्वालियर महापौर श्रीमति डॉ. शोभा सतीश सिकरवार जी मुख्य अतिथि एवं विशेष अथिति श्री अशोक सिंह जी वरिष्ठ समाजसेवी ,डॉ देवेन्द्र शर्मा गांधीवादी ,श्री सुनील शर्मा समाजसेवी ने किया गया जिसमे बच्चों से संबधित जानकारी एनसीआरबी रिपोर्ट खबरे बच्चे चोरी के आंकड़े इत्यादि को दर्शाया गया हैं

बच्चे देश का भविष्य हैं I पिछले 5 साल में 340418 बच्चे चोरी हुए ,जिसमें देश में सबसे ज्यादा म.प्र. से सन 2021 में 11607 बच्चे चोरी हुए म.प्र. बच्चे चोरी मामले में देश में बना नंबर वन I ज्यादती दुष्कर्म के मामले में मप्र फिर नं. वन , मध्यप्रदेश नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म के मामले में फिर नंबर वन बना है। साल 2021 में देश में नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म के 33036 तो मप्र में 3515 मामले दर्ज हुए। जबकि कुल ज्यादती के मामलों (इनमें बालिग, बुजुर्ग महिलाएं भी शामिल) में 6462 मप्र में ही हुए

बच्चे बचाओ आन्दोलन टीम प्रदर्शनी में रविन्द्रनाथ शर्मा , मन्नू तिवारी ,रामनिवास शर्मा,नरेश विरथरे रुपेश वर्मा,शुभम, कौशल,निजाम , मंजर आलम, मनीष यादव कमल शर्मा, डॉक्टर जावेद अहमद, योगेश शर्मा, धर्मेंद्र सिंह राणा, रवि सिंह चौहान, नितिन कुमार, हरेंद्र कुमार, दीपक प्रजापति,फारुख खान,श्रीमति नसीमा,शुभम सिंह सिकरवार, मुकेश शर्मा, राहुल अग्रवाल, कोमल राजे,अनुप  मिश्रा, सोहेल खान, राशिद उस्मानी,गौरव लक्षका, राजीव वर्मा, राजा दीक्षित , पंकज पतरोल , विपिन वर्मा ,सागर ,दीपक कुमार, रामभद्र सिंह,आकाश पाल इत्यादि उपस्थित थे l 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

क्योंकि ,' कमला ' तुम केवल ' कमला ' हो

कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति नहीं बन पायी।  उनकी छलांग उप राष्ट्रपति  तक हिसिमित कर रह गयी। कमला हैरिस को भी शायद ये पता होगा की जिस देश...