रजिस्ट्रेशन से वंचित छात्र-छात्राओं को रजिस्ट्रेशन कराने का एक और मौका

जिला प्रशासन द्वारा संचालित निःशुल्क कोचिंग से जुड़ने 31 जनवरी तक संपर्क करें

ग्वालियर / जिला प्रशासन द्वारा श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर सिविल सेवा की तैयारी के लिए संचालित निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से 31 जनवरी 2023 तक जुड़ सकते हैं।

संयुक्त संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेज श्री सोनू प्रकाश ने बताया है कि अनेक छात्र छात्राएं यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज से जुड़कर तैयारी करने के लिए निरंतर संपर्क कर रहे थे। छात्र छात्राओं के इस उत्साह को देखते हुए सीट बढ़ाने पर सहमति हुई है और इसके बाद 31 जनवरी 2023 तक के लिए रजिस्ट्रेशन का समय निर्धारित किया गया है।

इस संबंध में चर्चा +919977643244 इस नंबर पर करें और श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय विज्ञान कॉलेज चेतकपुरी ग्वालियर पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक संचालित निःशुल्क कोचिंग पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर श्री परीक्षित भारती के सहयोग से जिला मुख्यालय पर निःशुल्क कोचिंग क्लासेज 5 दिसंबर 2022 से नियमित संचालित हो रही है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

16 नवम्बर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:46 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:25 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वीरनिर्वाण संवत- 2551*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, दक्षिण ...